कोलकाता : संगठन के कर्मयोगी थे प्रभात कुमार दास : तारकनाथ त्रिवेदी
फेडरेशन ऑफ ट्रेडर्स ऑर्गनाइजेशन, पश्चिम बंगाल के संगठन मंत्री स्वर्गीय प्रभात कुमार दास की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कोलकाता : फेडरेशन ऑफ ट्रेडर्स ऑर्गनाइजेशन, पश्चिम बंगाल के संगठन मंत्री स्वर्गीय प्रभात कुमार दास का जाना ऐसा प्रतित होता है मानो हमनें अपना एक, वर्षों पुराना कर्मयोगी पुरुष को खो दिया. यह खालीपन शायद […]
फेडरेशन ऑफ ट्रेडर्स ऑर्गनाइजेशन, पश्चिम बंगाल के संगठन मंत्री स्वर्गीय प्रभात कुमार दास की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
कोलकाता : फेडरेशन ऑफ ट्रेडर्स ऑर्गनाइजेशन, पश्चिम बंगाल के संगठन मंत्री स्वर्गीय प्रभात कुमार दास का जाना ऐसा प्रतित होता है मानो हमनें अपना एक, वर्षों पुराना कर्मयोगी पुरुष को खो दिया. यह खालीपन शायद कभी ना भर पाये.
उक्त बातें फेडरेशन ऑफ ट्रेडर्स ऑर्गनाइजेशन, पश्चिम बंगाल के महासचिव तारकनाथ त्रिवेदी ने कहीं. स्वर्गीय दास के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए श्री त्रिवेदी ने कहा कि वे संगठन के 70 लाख सदस्यों के लाभ व उनके अधिकारियों के लिए हमेशा लड़ते रहे. इस कार्य में उन्होंने अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों को कभी आड़े नहीं आने दिया. आज जब वह नहीं है तो पूरा संगठन उनके परिवार के साथ खड़ा रहेगा. श्री त्रिवेदी ने कहा कि आज तक व्यवसायी समाज को सभी राजनीति पार्टियों ने अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करने का प्रयास किया है. 1986 के बाद जब संगठन की नींव रखी गयी तो प्रभात दास उसके मजबूत स्तंभ के रूप में खड़े थे.
फेडरेशन ऑफ ट्रेडर्स ऑर्गनाइजेशन, पश्चिम बंगाल के संगठन मंत्री के पद पर अपनी सेवाएं देते हुए 22 अगस्त को प्रभात कुमार दास का निधन हो गया था. मंगलवार को उन्हीं की याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
बागबाजार स्थित विद्या विनोद मंच में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय दास की पत्नी नीलिमा दास, पुत्री संगीता सेठ, संगठन के अध्यक्ष वीके खंडेलवाल और उपाध्यक्ष तारा सेनगुप्ता के साथ पश्चिम बंगाल के सभी जिलों से आये हजारों व्यवसायी उपस्थित थे.