कोलकाता : 13 वर्षों बाद आफताब अंसारी का दूसरे जेल में सिक्रेट ट्रांसफर

50 सुरक्षागार्ड की निगरानी में अलीपुर सेंट्रल जेल से भेजा गया प्रेसिडेंसी जेल, जेलकर्मियों को नहीं थी कोई पूर्व सूचना कोलकाता पुलिस की एसटीएफ, कमांडो व रैफ जवानों ने संभाला था सुरक्षा का मोर्चा प्रेसिडेंसी जेल का 1/22 सेल बना उसका नया ठिकाना, सीसीटीवी कैमरे से होगी आफताब अंसारी की प्रत्येक हरकतों की निगरानी कोलकाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2018 9:06 AM
50 सुरक्षागार्ड की निगरानी में अलीपुर सेंट्रल जेल से भेजा गया प्रेसिडेंसी जेल, जेलकर्मियों को नहीं थी कोई पूर्व सूचना
कोलकाता पुलिस की एसटीएफ, कमांडो व रैफ जवानों ने संभाला था सुरक्षा का मोर्चा
प्रेसिडेंसी जेल का 1/22 सेल बना उसका नया ठिकाना, सीसीटीवी कैमरे से होगी आफताब अंसारी की प्रत्येक हरकतों की निगरानी
कोलकाता : कोलकाता में अमेरिकन सेंटर पर हमले की घटना के प्रमुख मास्टर माइंड व फांसी की सजा प्राप्त कुख्यात अपराधी आफताब अंसारी को 13 वर्षों के बाद अलीपुर जेल से सिक्रेट ट्रांसफर कर उसे प्रेसिडेंसी जेल में भेजा गया है. इस सेल में 24 घंटे सीसीटीवी से आफताब अंसारी के हर हरकतों पर निगरानी रखी जा रही है.
जेल सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के कमांडो वाहिनी के अलावा रिजर्व फोर्स के सुरक्षाकर्मियों की मदद से उसे प्रेसिडेंसी जेल लाया गया. नये जेल के 1/22 नंबर सेल में उसे रखा गया है. हाल ही में अलीपुर सेंट्रल जेल में आफताब अंसारी के सेल से जेल सुरक्षाकर्मियों ने तीन मोबाइल, दर्जनों सिम व चार्जर जब्त किये थे. वहीं गिरफ्तारी के बाद से लगातार 13 वर्षों से वह अलीपुर जेल में रह रहा था.
इसके बाद जेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सिक्रेट ऑपरेशन के जरिये उसके जेल को बदलने का निर्णय लिया. गिने-चुने वरिष्ठ अधिकारियों को छोड़कर किसी को भी इसकी खबर नहीं थी. इस सिक्रेट ट्रांसफर को एक घंटे के अंदर अंजाम दिया गया. फिलहाल जेल के अंदर सभी सुरक्षाकर्मियों की टीम आफताब अंसारी की सभी हरकतों पर निगरानी रखे हुए है.

Next Article

Exit mobile version