दुर्गापुर में शव जला लौट रहे बाइक सवार डूबे डीवीसी कैनल में
Advertisement
पुरुलिया और दुर्गापुर में हादसे, चार युवकों की मौत
दुर्गापुर में शव जला लौट रहे बाइक सवार डूबे डीवीसी कैनल में रघुनाथपुर में बाइक टकराई टेलर से, दोनों सवारों की हुई मौत दुर्गापुर / आद्रा : पुरुलिया तथा पश्चिम बर्दवान जिले में अलग-अलग हुए दो हादसों में चार युवकों की मौत हो गयी. रघुनाथपुर में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत […]
रघुनाथपुर में बाइक टकराई टेलर से, दोनों सवारों की हुई मौत
दुर्गापुर / आद्रा : पुरुलिया तथा पश्चिम बर्दवान जिले में अलग-अलग हुए दो हादसों में चार युवकों की मौत हो गयी. रघुनाथपुर में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत मंगलवार की देर रात हो गयी, जबकि दुर्गापुर महकमा के कोक ओवेन थाना के वीरभानपुर स्थित डीवीसी कैनल में मंगलवार की रात मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर गिरने से उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. सभी शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों में मातम है.
दुर्गापुर संवाददाता के अनुसार, मंगलवार की देर रात वीरभानपुर श्मशान घाट से शव जलाने के बाद डीपीएल के दैनिक मोहल्ला निवासी गौतम यादव (24) एवं आलोक रविदास (23) मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहे थे. कैनल से गुजरने के दौरान अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ नदी में जा गिरी. दोनों नदी में डूब गये. सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ कैनल के समीप जमा हो गयी. रातभर तलाशी शुरू की गयी. लेकिन सफलता नहीं मिली. बुधवार की सुबह पुन: युवकों की तलाश शुरू की गयी. मोटरसाइकिल सहित दोनों युवकों के शव कैनल से बरामद हुए.
पुलिस उपायुक्त (इस्ट) अभिषेक मोदी, बोरो चेयरमैन चंद्रशेखर बनर्जी तथा मृतकों के परिजन पहुंचे. लोगो का आरोप है कि शवों की तलाश में प्रशासन ने कोई मदद नहीं की. गोताखोरों को समय पर नहीं बुलाया गया. इस कारण से शवों की तलाश में बारह घंटे से अधिक लगा.आद्रा संवाददाता के अनुसार, पुरुलिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में सड़क दुर्घटना में धनबाद जिले के डुमरा सारटोला निवासी गुडन सिंह उर्फ मनोज एवं प्रहलाद रजवार की मौत रात हो गयी. गुडन सिंह के बड़े भाई बिरजू सिंह ने दो दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनकी श्राद्धकर्म का निमंत्रण देने के लिए गुडन अपने दोस्त प्रहलाद रजवार के साथ सोमवार को बाइक से अपने ससुराल रघुनाथपुर गया था. मंगलवार को लौटने के दौरान रास्ते में ही टेलर ने धक्का मार दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलावस्था में ही दोनों सड़क के किनारे घंटो पड़े रहे. सीआइएसएफ जवानों ने दोनों को रघुनाथपुर अस्पताल में दाखिल कराया. डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement