कोलकाता : विश्वकर्मा पूजा के बाद ऑटो के मनमाना किराये पर लगेगी लगाम

कोलकाता : माझेरहाट ब्रिज दुर्घटना के बाद से बेहला, तारातल्ला समेत उस रूट से कनेक्टेड कई रूटों में ऑटो चालकों के मनमाने भाड़ा पर परिवहन विभाग ने कड़ा कदम उठाने का संकेत दिया है. गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया द्वारा ऑटो चालकों द्वारा मनमाना भाड़ा लेने के सवाल पर कहा कि माझेरहाट ब्रिज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2018 9:27 AM
कोलकाता : माझेरहाट ब्रिज दुर्घटना के बाद से बेहला, तारातल्ला समेत उस रूट से कनेक्टेड कई रूटों में ऑटो चालकों के मनमाने भाड़ा पर परिवहन विभाग ने कड़ा कदम उठाने का संकेत दिया है. गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया द्वारा ऑटो चालकों द्वारा मनमाना भाड़ा लेने के सवाल पर कहा कि माझेरहाट ब्रिज दुर्घटना के बाद उससे जुड़े कुछ रूटों में ऑटो चालक मौके का फायदा उठा रहे है.
इसे लेकर विश्वकर्मा पूजा के बाद ही एक मिटिंग होगी और उसी के मुताबिक व्यवस्था किया जायेगा. उल्टाडांगा से साल्टलेक सेक्टर पांच जाने वाले ऑटो रूटों में भी मनमाने भाड़ा की शिकायत उठी थी लेकिन अब कोई शिकायत नहीं आ रही है. इसी तरह जल्द ही उन रूटों में भी कुछ कदम उठाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version