11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन में हुई मॉक ड्रिल

कोलकाता: नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के साथ हवाई अड्डा के सभी एजेंसियों के समन्वय और प्रतिक्रिया का परीक्षण करने के उद्देश्य से नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिनल भवन में एक मॉक बम धमकी संबंधी तैयारी व निकासी ड्रिल का आयोजन किया गया. यह मॉक बम ड्रिल लगभग 11.30 बजे शुरू हुआ. […]

कोलकाता: नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के साथ हवाई अड्डा के सभी एजेंसियों के समन्वय और प्रतिक्रिया का परीक्षण करने के उद्देश्य से नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिनल भवन में एक मॉक बम धमकी संबंधी तैयारी व निकासी ड्रिल का आयोजन किया गया. यह मॉक बम ड्रिल लगभग 11.30 बजे शुरू हुआ.
निर्धारित दिशा-निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल भवन से सभी यात्रियों और कर्मचारियों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया तथा टर्मिनल भवन की पूरी तलाशी ली गयी. उक्त ड्रिल का आयोजन एएआई और सीआईएसएफ द्वारा संयुक्त रूप से हवाई अड्डा के विभिन्न स्टेक होल्डेर्स की भागीदारी को देखने के उद्देश्य से किया गया था. यह लगभग 12.12 बजे समाप्त हुआ.
ड्रिल के हिस्से के रूप में टर्मिनल भवन में अवस्थित विस्फोटक से लदे एक बैग की खोज बम नियंत्रण व डिटेक्शन स्क्वाड के साथ सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान टर्मिनल से यात्रियों को बाहर निकाला कर किया गया. अभ्यास के हिस्से के रूप में बैग की गहन तलाशी करते हुए पूरे टर्मिनल भवन को खाली किया गया. हवाई अड्डे के संचालन को अबाधित रखते हुए ड्रिल को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें