फोन लोकेशन से हुई आमडांगा के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी : एसपी
कोलकाता :मोबाइल फोन का लोकेशन ट्रैक करने के बाद ही आमडांगा हिंसा के मुख्य आरोपी जाकिर बलूक को गिरफ्तार करना संभव हो पाया. उत्तर 24 परगना जिले के पुलिस अधीक्षक सी सुधाकर ने गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को एक प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया कि घटना के दिन से जाकिर फरार चल रहा था. उसका मोबाइल […]
कोलकाता :मोबाइल फोन का लोकेशन ट्रैक करने के बाद ही आमडांगा हिंसा के मुख्य आरोपी जाकिर बलूक को गिरफ्तार करना संभव हो पाया. उत्तर 24 परगना जिले के पुलिस अधीक्षक सी सुधाकर ने गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को एक प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया कि घटना के दिन से जाकिर फरार चल रहा था. उसका मोबाइल भी बंद बता रहा था.
पुलिस को एक बार उसके फोन इस्तेमाल करने की देर थी. बताया गया कि उसने एक दिन अपने मोबाइल से एक रिस्तेदार को फोन किया. मोबाइल लोकेशन मिलने के बाद जाकिर को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष पुलिस दल का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस की टीम मोबाइल का लोकेशन ट्रैक करती हुई अजमेर पहुंची. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने अजमेर शरीफ के डीजी चौक के पास एक होटल में छापामारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस सुपर श्री सुधाकर ने बताया कि आमडांगा हिंसा मामले में पुलिस पहले ही 31 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. मूल आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आरोपियों की संख्या बढ़कर 32 हो गयी है. उल्लेखनीय है कि गत 28 अगस्त को उत्तर 24 परगना जिले के आमडांगा में पंचायत बोर्ड गठन को लेकर तृणमूल कांग्रेस और माकपा समर्थकों के बीच भारी हिंसा हुई थी,जिसमें चार लोगों के अपनी जान गंवानी पड़ी थी और 30 से अधिक घायल हो गये थे.