बागड़ी मार्केट: सामान की सुरक्षा के लिए लगाये 16 सीसीटीवी कैमरे
कोलकाता : बड़ाबाजार के बागड़ी मार्केट में चार दिनों बाद आग पूरी तरह काबू में आ गयी है. अब दुकानों में आग से बचे सामान की सुरक्षा को लेकर चिंता है. पुलिस ने मार्केट के चारों तरफ 16 सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं. पुलिस का कहना है कि आग की घटना के दौरान कई व्यापारियों ने […]
कोलकाता : बड़ाबाजार के बागड़ी मार्केट में चार दिनों बाद आग पूरी तरह काबू में आ गयी है. अब दुकानों में आग से बचे सामान की सुरक्षा को लेकर चिंता है. पुलिस ने मार्केट के चारों तरफ 16 सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं. पुलिस का कहना है कि आग की घटना के दौरान कई व्यापारियों ने शिकायत की थी कि उनकी दुकान से सामान की चोरी हुई है.
आग से जो सामान बच गया था, वह भी नहीं मिल रहा है. दुकान से सारा सामान गायब है. कई व्यापारियों ने बड़ाबाजार थाने में इस सिलसिले में शिकायत जमा करायी है. इसके बाद पुलिस की तरफ से मार्केट के चारों तरफ बाहर से सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला लिया गया.
मामले में डीसी सेंट्रल शुभंकर सिन्हा सरकार ने बताया कि बड़ाबाजार थाने की तरफ से मार्केट के बाहर एक पुलिस पिकेट बैठायी गयी है.
इसके अलावा व्यापारियों का पूरा विवरण लेने के बाद ही उन्हें मार्केट में प्रवेश करने दिया जा रहा है. ताकि जिन व्यापारियों का सामान आग में सुरक्षित बचा है, उन्हें वापस निकालने का मौका मिल सके. इसके अलावा सामान गायब होने की व्यापारियों की शिकायत की जांच की जा रही है.
जले बिजली के खंभे को किया गया सील
कोलकाता : माना जा रहा है कि फीडर बॉक्स की एक चिंगारी ने बागड़ी मार्केट को तबाह कर दिया. मार्केट के ए,बी और सी ब्लॉक पूरी तरह से तबाह हो गये हैं. गुरुवार को फॉरेंसिक विभाग की एक टीम में मौजूद एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्केट के सामने बिजली के खंभे में लगे फीडर बॉक्स से ही आग फैली.
पहले फीडर बॉक्स से मार्केट के सामने लगे डाला में आग लगी और फिर वहां से आग भयावह होती चली गयी. डाला में डियोड्रेंट होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और मार्केट में फैल गयी. फॉरेंसिक विभाग की टीम इस बिजली के पोल को पूरी तरह से सील कर दिया है, ताकि उसकी जांच भी सही तरह से की जा सके.