बर्नपुर : एबी टाइप दुर्गापूजा कमेटी 39 वर्ष दुर्गापूजा का आयोजन कर रही है. इसकी शुरूआत वर्ष 1980 में स्व. जैनकर चौधरी, अमीरचंद सिंह तथा चंडी मिश्रा ने दस रूपये चंदे से की थी. इसके 25 वर्ष बाद 2005 में एबी टाइप में पूजा भव्य अंदाज में करने की शुरूआत की गयी. एबी टाइप ब्लॉक के निवासियों से चंदा इक्ट्टा कर पूजा की जाती है.
इसके लिए पूजा कमेटी का गठन किया गया है. इस वर्ष मधु देशे दुर्गापूजा के थीम पर आधारित है. मेदिनीपुर के लखीनारायण पंडाल के डेकोरेशन का कार्य कर रहे है. प्रकाश की सजावट का कार्य स्थानीय दुर्गा डेकोरेर्टर्स करेगा. प्रतिमा निर्माण जीवन भाष्कर करेगे. इसके निर्माण कार्य का बजट पांच लाख रूपये है.
पूजा के दौरान चार दिन- सतमी, अष्टमी, नवमी, दशमी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. जिसमें कई नामचीन कलाकार अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें. माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थियों को सम्मानित किया जायेगा.
पूजा कमेटीपूजा कमेटी में मुख्य संरक्षक- हरिनारायण अग्रवाल, रोमेन मजूमदार, अमिताभ मुखर्जी, विकास प्रसाद, बुद्धदास कर्मकार, पीके ठाकुर, अध्यक्ष- निशिकांत कुमार सिंह, महासचिव-चंडी मिश्रा, संयुक्त सचिव- अतनु बनर्जी, वापी चटर्जी, कोषाध्यक्ष- सयातन राय, सदस्य चंदन मिश्रा, मोनी मिश्रा, विशाल सिंह, रोहन सिंह, आनंद सिंह, भाष्कर प्रसाद आदि शामिल है.