Kolkata : मोहर्रम के लिए पश्चिम बंगाल में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस ने मोहर्रम के जुलूस के मद्देनजर शहर और प्रदेश में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं. कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस अफसर विभिन्न अहम स्थानों पर तैनात किये गये हैं. उनकी तैनाती खासतौर पर मसजिदों के पास और उन सड़कों पर होगी, जहां से जुलूस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2018 10:46 AM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस ने मोहर्रम के जुलूस के मद्देनजर शहर और प्रदेश में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं. कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस अफसर विभिन्न अहम स्थानों पर तैनात किये गये हैं. उनकी तैनाती खासतौर पर मसजिदों के पास और उन सड़कों पर होगी, जहां से जुलूस को गुजरना है.

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी ने बताया, ‘शुक्रवार के जुलूस पर निगरानी के लिए करीब 6,000 पुलिसकर्मियों को शहर की सड़कों पर तैनात कियागया, ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं हो.’

इसके अलावा, जुलूस के मद्देनजर, कोलकाता पुलिस की त्वारित प्रतिक्रिया दल (क्यूटीआर) फ्लाइंग रेडियो स्क्वाड (एफआरएस) और मोबाइल गश्ती वैनों को भी तैनात कियागया था.

कोलकाता यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘मोहर्रम का जुलूस सुबह नौ बजे शुरू हुआ और कुछ सड़कों पर यातायात की आवाजाही पर बंद रही. यातायात के लिए मार्ग में बदलाव किया गया थाऔर जुलूस के साथ पुलिस तैनात थी.’

अफसर ने कहा किकोलकाता पुलिस मोहर्रम के जुलूस को लेकर किसी तरह की झूठी खबर या अफवाह फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रहीथी.

शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने सचिवालय में पत्रकारों से कहा, ‘हमने प्रशासन को सतर्क किया है और उनसे राज्य में जुलूस के दौरान कोई दिक्कत रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने को कहा है. हम मोहर्रम के जुलूस के दौरान बिल्कुल शांति चाहते हैं.’