डीआइ की भूमिका की होगी जांच : शिक्षा मंत्री
कोलकाता : राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस्लामपुर की घटना में डीआइ की भूमिका संदेहास्पद है. पुलिस की कोई गलत भूमिका होगी, तो उसे भी नहीं बख्शा जायेगा. उनके मुताबिक किसी भी आरोपी के साथ सरकार नरमी नहीं बरतेगी, क्योंकि छात्रों की आड़ में जिस तरह से वहां […]
कोलकाता : राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस्लामपुर की घटना में डीआइ की भूमिका संदेहास्पद है. पुलिस की कोई गलत भूमिका होगी, तो उसे भी नहीं बख्शा जायेगा. उनके मुताबिक किसी भी आरोपी के साथ सरकार नरमी नहीं बरतेगी, क्योंकि छात्रों की आड़ में जिस तरह से वहां हंगामा हुआ है, उससे साबित होता है कि इस मामले में छात्रों को उकसाया गया है.
मौके पर भाजपा का भी झंडा दिखा है और भाजपा के नेता वहां पर जिस तरह से डेरा डाल रहे हैं, वह वाकई हैरानी भरा है. सभी पहलूओं पर जांच होगी, क्योंकि छात्रों की मौत एक दुखद घटना है. इसे लेकर बेवजह राजनीति नहीं होनी चाहिए. शिक्षा के मंदिर को जिस तरह से तहस-नहस किया गया. इसकी जिम्मेवारी से आरएसएस व भाजपा बच नहीं सकती.
मौजूदा हालात से निपटने के लिए तृणमूल भवन में हुई बैठक में पार्थ चटर्जी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुब्रत बख्शी, सुब्रत मुखर्जी, फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास व अरूप राय समेत पार्टी के सभी मंत्री और ऑर्ब्जवर मौजूद थे.