अब एयरपोर्ट पर प्री-पेड टैक्सी के लिए नहीं करना होगा इंतजार

कोलकाता : अब कोलकाता एयरपोर्ट पर टैक्सी के लिए यात्रियों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए विधाननगर पुलिस ने सोमवार को विधाननगर पुलिस प्रीपेड टैक्सी एप की लांचिंग की. विधाननगर के डीसी (मुख्यालय) अमित पी. ज्वालगी ने बताया कि इस एप के लांच होने से यात्रियों को अब कैब बुक करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2018 2:39 AM
कोलकाता : अब कोलकाता एयरपोर्ट पर टैक्सी के लिए यात्रियों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए विधाननगर पुलिस ने सोमवार को विधाननगर पुलिस प्रीपेड टैक्सी एप की लांचिंग की. विधाननगर के डीसी (मुख्यालय) अमित पी. ज्वालगी ने बताया कि इस एप के लांच होने से यात्रियों को अब कैब बुक करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि वे चाहें तो इस एप से तारीख और समय का विवरण देकर एडवांस बुकिंग भी कर सकते हैं.
वे क्यूआर कोड स्कैनर मशीन के जरिए 4ए और 4 बी गेट के विपरीत स्थित कियोस्क से एप बुकिंग कैब का टिकट ले सकते हैं. साथ ही उसमें स्टीक तौर पर रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइस (आरएफआइडी) के जरिए उन्हें टैक्सी का नंबर भी उपलब्ध हो जायेगा. यात्री अपने कैब बुकिंग के बाद अगर चाहें तो रद्द भी कर सकते हैं, लेकिन बुकिंग के 10 मिनट के अंदर.

Next Article

Exit mobile version