पूजा पंडालों में दिखेगा सीएम ममता बनर्जी का कलात्मक पक्ष
कोलकाता : दुर्गापूजा में राज्य के विभिन्न पंडालों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कलात्मक पक्ष देखने को मिलेगा. देश के लिए संथाल समुदाय के योगदान को लेकर ममता बनर्जी की लिखी एक कविता भवानीपुर के एक पंडाल में लकड़ी के पैनल पर लिखी हुई नजर आयेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा लिखित एक अन्य गीत न्यू […]
कोलकाता : दुर्गापूजा में राज्य के विभिन्न पंडालों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कलात्मक पक्ष देखने को मिलेगा. देश के लिए संथाल समुदाय के योगदान को लेकर ममता बनर्जी की लिखी एक कविता भवानीपुर के एक पंडाल में लकड़ी के पैनल पर लिखी हुई नजर आयेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा लिखित एक अन्य गीत न्यू अलीपुर पूजा में बजाया जायेगा.
पूजा समिति के एक सदस्य ने बताया कि संथाल कविता ‘जोई जीतकौर देबान मीना’ (कहो, हम जीतेंगे) का बांग्ला में अनुवाद कर शहर के दक्षिणी हिस्से में भवानीपुर के मुख्य पंडाल ‘स्वाधीन संघ’ के लकड़ी के पैनल पर लिखी जायेगी.
भवानीपुर की स्वाधीन संघ पूजा समिति के महासचिव असीम कुमार बोस ने बताया कि संथाल कविता के अलावा आदिवासी पुरुषों और महिलाओं के कामकाज की आदमकद तस्वीरें भी पंडाल में आने वाले रास्ते में लगायी जायेंगी.
बोस ने कहा कि पंडाल में अपने देश में संथाल आबादी के योगदान और स्वतंत्रता संघर्ष में उनकी भूमिका दर्शाने के साथ ही पुरूलिया, बांकुड़ा, पश्चिम मिदनापुर इलाकों में रहने वाले लोगों में संथाली आबादी के जीवनशैली के बारे में जागरूकता फैलायी जायेगी.