ग्रामीणों को एक रुपये में एक हजार लीटर पानी
कोलकाता : आइआइटी खड़गपुर ने पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के पोरापारा में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करनेवाली, समुदाय समर्थित एक परियोजना विकसित की है. संस्थान ने एक बयान में बताया कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) खड़गपुर के ग्रामीण विकास केंद्र के डॉक्टर सोमनाथ घोषाल ने पूरी तरह स्वचालित पेयजल सुविधा केंद्र स्थापित किया […]
कोलकाता : आइआइटी खड़गपुर ने पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के पोरापारा में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करनेवाली, समुदाय समर्थित एक परियोजना विकसित की है. संस्थान ने एक बयान में बताया कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) खड़गपुर के ग्रामीण विकास केंद्र के डॉक्टर सोमनाथ घोषाल ने पूरी तरह स्वचालित पेयजल सुविधा केंद्र स्थापित किया है. यहां पानी को पराबैंगनी किरणों से कई चरणों में फिल्टर कर पीने योग्य बनाया जायेगा.
इस सुविधा केंद्र के जरिये 60 परिवारों को रोजाना करीब 1,000 लीटर शुद्ध पेयजल मिलेगा जिसके लिए प्रत्येक परिवार को मात्र एक रुपये कीमत चुकानी होगी. इसके लिए गांववालों ने जमीन नि:शुल्क उपलब्ध करायी थी जबकि आइआइटी खड़गपुर ने इसके ढांचे का निर्माण किया और पूरी परियोजना का खर्च उठाया.
बयान में बताया गया कि गांववाले 10 साल पहले शुरू हुई सुविधा पर जलकार्ड का इस्तेमाल कर जल एटीएम वेंडिंग मशीन के माध्यम से पेयजल प्राप्त कर रहे हैं. डाॅ घोषाल ने कहा कि इस तरह की स्वप्रबंधन वाली जल शुद्धिकरण इकाईयों के रख-रखाव में ज्यादा खर्च नहीं आता और इनमें एक बार ही निवेश करना होता है. यह निवेश निजी एवं सार्वजनिक कंपनियों के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) की गतिविधियों का हिस्सा हो सकता है.