17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP अध्यक्ष दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल के सरकारी अधिकारियों को दी गंभीर चेतावनी, कही यह बात

हेमताबाद (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में एक प्रदर्शन के दौरान दो छात्रों की मौत के लिए पुलिस कार्रवाई को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि कुछ आइपीएस अधिकारी तृणमूल कांग्रेस सरकार के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को चेतावनी दी कि ऐसे अधिकारियों को बख्शा […]

हेमताबाद (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में एक प्रदर्शन के दौरान दो छात्रों की मौत के लिए पुलिस कार्रवाई को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि कुछ आइपीएस अधिकारी तृणमूल कांग्रेस सरकार के लिए काम कर रहे हैं.

उन्होंने मंगलवार को चेतावनी दी कि ऐसे अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा. घोष ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार राज्य के स्कूलों में उर्दू भाषा थोपने की कोशिश कर रही है. इस तरह के प्रयासों का विरोध किया जायेगा.

उन्होंने कहा, ‘हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन हम उर्दू थोपने की अनुमति नहीं देंगे.’

पुलिस ने कहा था कि गुरुवार को उत्तरी दिनाजपुर जिले के दरिभीता हाई स्कूल में एक उर्दू शिक्षक की भर्ती को लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई, जिसमें दो छात्र मारे गये.

विरोध कर रहे छात्रों का कहना था कि उन्हें उर्दू शिक्षक की आवश्यकता नहीं थी. उनकी मांग थी कि विज्ञान और अन्य विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति की जाये.

उत्तरी दिनाजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने दावा किया था कि पुलिस ने गोलियां नहीं चलायीं. घोष ने सवाल किया, ‘फिर छात्रों पर किसने गोलियं चलायीं? पुलिस को इसका जवाब देना चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘कुछ आइपीएस अधिकारी और पुलिस प्रभारी तृणमूल कांग्रेस सरकार के लिए काम कर रहे हैं.वर्ष 2021 के बाद यहां तृणमूल सरकार नहीं होगी, लेकिन उनकी (अधिकारियों की) लंबी सेवाएं हैं.’

उन्होंने उत्तरी दिनाजपुर जिले के हेमताबाद में एक सार्वजनिक सभा में कहा, ‘हम (भाजपा) उन्हें छोड़ेंगे नहीं. हम उनके नाम याद रखेंगे. हमारी याददाश्त बहुत तेज है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें