भाजपा ने बंगाल बंद को ‘पूरी तरह सफल” बताया, दो घंटे पहले बंद खत्म किया
कोलकाता: भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने बुधवार को राज्य में बंद को ‘‘पूरी तरह सफल’ करार दिया और तय समय से दो घंटे पहले बंद खत्म कर दिया. पार्टी ने सुबह छह बजे से 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था. उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर क्षेत्र में उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति को […]
कोलकाता: भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने बुधवार को राज्य में बंद को ‘‘पूरी तरह सफल’ करार दिया और तय समय से दो घंटे पहले बंद खत्म कर दिया. पार्टी ने सुबह छह बजे से 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था. उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर क्षेत्र में उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर 20 सितम्बर को हुए संघर्ष में दो छात्रों की हत्या के विरोध में पार्टी ने बंद का आह्वान किया था.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चूंकि बंद सफल रहा है इसलिए हमने तय समय से दो घंटे पहले इसे खत्म करने का निर्णय किया है.’ उन्होंने दावा किया कि बंद ‘‘पूरी तरह सफल’ रहा और लोगों ने अपनी इच्छा से इसमें हिस्सा लिया और इसका समर्थन किया क्योंकि वाजिब कारणों को लेकर बंद का आह्वान किया गया था.