भाजपा ने कहा : बंद सफल
कोलकाता : भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने बुधवार को राज्य में बंद को ‘पूरी तरह सफल’ करार दिया और तय समय से दो घंटे पहले बंद खत्म कर दिया.पार्टी ने सुबह छह बजे से 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था. उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर क्षेत्र में उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति को […]
कोलकाता : भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने बुधवार को राज्य में बंद को ‘पूरी तरह सफल’ करार दिया और तय समय से दो घंटे पहले बंद खत्म कर दिया.पार्टी ने सुबह छह बजे से 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था. उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर क्षेत्र में उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर 20 सितंबर को हुए संघर्ष में दो छात्रों की हत्या के विरोध में भाजपा ने बंद का आह्वान किया था.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने संवाददाताओं से कहा, ‘चूंकि बंद सफल रहा है इसलिए हमने तय समय से दो घंटे पहले इसे खत्म करने का निर्णय किया है.’उन्होंने दावा किया कि बंद ‘पूरी तरह सफल’ रहा और लोगों ने अपनी इच्छा से इसमें हिस्सा लिया और इसका समर्थन किया, क्योंकि वाजिब कारणों को लेकर बंद का आह्वान किया गया था.
उन्होंने कहा कि भाजपा नैतिक रूप से बंद की राजनीति का विरोधी है. आज के दिन उनका नवान्न घेराव का कार्यक्रम था, लेकिन जिस तरह के हालात बंगाल में पैदा हो गये हैं, उसको देखते हुए लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह जरूरी था. इस बंद को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने जिस तरह से दहशत का माहौल पैदा किया है, उसका असर यह रहा कि लोगों ने अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए अपना समर्थन इस बंद को दिया.
श्री घोष के अनुसार, एक दो जगहों पर अति उत्साहित कार्यकर्ता अगर कोई गलत हरकत किये होंगे तो उसका पता लगाया जा रहा है. पार्टी की ओर से बंद को पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से करने का निर्देश था, जिसका लोगों ने पालन किया. आगजनी और मारपीट के लिए पूरी तरह तृणमूल कांग्रेस जिम्मेवार है, क्योंकि वह इस तरह की हरकत करके भाजपा के समर्थक और कार्यकर्ताओं को फंसाने की साजिश रच रही है.