बोले मंत्री अरूप विश्वास- ममता बनर्जी के जीवन से प्रेरणा लें छात्र
कोलकाता : ममता बनर्जी का जीवन प्रेरणादायी है. छात्र-छात्राओं को उनके प्रयासों और उपलब्धियों से सीखना चाहिए. उनके प्रयासों से ही बंगाल को आज विदेशों में भी लोग जानने लगे हैं. युवाओं को किसी के सहारे नहीं, वरन स्वयं की मेधा, प्रतिभा, मेहनत के सहारे आगे बढ़ने का प्रयत्न करना चाहिए. ऐसा पश्चिम बंगाल के […]
कोलकाता : ममता बनर्जी का जीवन प्रेरणादायी है. छात्र-छात्राओं को उनके प्रयासों और उपलब्धियों से सीखना चाहिए. उनके प्रयासों से ही बंगाल को आज विदेशों में भी लोग जानने लगे हैं. युवाओं को किसी के सहारे नहीं, वरन स्वयं की मेधा, प्रतिभा, मेहनत के सहारे आगे बढ़ने का प्रयत्न करना चाहिए. ऐसा पश्चिम बंगाल के युवा कल्याण व खेल मंत्री अरूप विश्वास ने ‘राज्य छात्र विज्ञान मेला ’ में कहा.
उन्होंने कहा कि बंगाल के लिए यह गर्व की बात है कि इस प्रतियोगिता में कुल 2061 मॉडल आये व 203 कार्यक्रम के लिए चुने गये, जिनमें से इस प्रतियोगिता से नौ प्रतिभागियों के मॉडल ‘पूर्वी भारत विज्ञान मेला-2019’ के लिए चुने गये हैं. यही मेधावी छात्र भविष्य में बड़े वैज्ञानिक बनेंगे.
खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा कि छात्रों के मेधा को नित्य नयी उड़ान मिले. वे अपनी मेहनत और समर्पण से आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि सफलता की कोई परिभाषा नहीं होती. यह मात्र व्यक्ति के मेहनत, प्रतिभा, नित्य प्रयास, समर्पण पर ही निर्भर करती है.
डॉ मोहित्री भट्टाचार्य ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के दौरान 18 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इनमें से बारह छात्र मॉडल के लिए व आठ प्रश्नोत्तरी के लिए चुने गये थे. विद्यार्थियो व विद्यालयों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और पुरस्कार राशि दी गयी. इस प्रतियोगिता में माध्यमिक से स्नातकोत्तर तक के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया. महिसादल राज कॉलेज की छात्राएं अफरीन खातुन व सुरेखा चौधरी को प्रथम स्थान मिला.