22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतर्जातीय विवाह को बढ़ावा दें : केंद्रीय मंत्री

कोलकाता : केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि समाज के अनुसूचित जाति के लोगों को, सम्बद्ध कानून में बदलाव करने की बजाय, लोगों की मानसिकता में प्रभावी बदलाव करके ही दुर्व्यवहार से छुटकारा दिलाया जा सकता है. उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे सामाजिक असमानता और भेद-भाव […]

कोलकाता : केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि समाज के अनुसूचित जाति के लोगों को, सम्बद्ध कानून में बदलाव करने की बजाय, लोगों की मानसिकता में प्रभावी बदलाव करके ही दुर्व्यवहार से छुटकारा दिलाया जा सकता है. उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे सामाजिक असमानता और भेद-भाव दूर करने के लिए अंतर्जातीय विवाह को बढ़ावा दें.
महानगर के दौरे पर आये श्री अठावले ने यहां एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि पश्चिम बंगाल में वंचित-शोषित लोगों पर जाति के आधार पर दुर्व्यवहार या अत्याचार के मामले तुलनात्मक रूप से कम होते हैं लेकिन अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की अनेक समस्याएं यहां भी हैं. इनका समाधान करने के लिए अन्तर्जातीय विवाह को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाना चाहिए.
नौकरी में अनुसूचित जातियों व जनजातियों की पदोन्नति हेतु आरक्षण के मुद्दे पर श्री अठावले ने कहा कि इस विषय पर सभी सम्बद्ध पक्षों में रचनात्मक संवाद की जरूरत है. उन्होंने सभी का आह्वान किया कि भिन्न तरह से सक्षम लोगों को ‘दिव्यांग’ कहकर सम्बोधित करें. इससे पहले श्री अठावले ने मटुआ संप्रदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनके सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें