पश्चिम बंगाल : ऐसा अस्पताल जहां से मरीज हाे रहे हैं लापता, जानें क्या है कारण

पश्चिम बंगाल : जानकारी के अनुसार, इन घटनाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जिला कार्यालय से रिपोर्ट तलब की है और इन घटनाओं को रोकने के लिए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

By Shinki Singh | August 1, 2024 4:54 PM
an image

मुख्य खबरें

  • मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
  • अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जांच के लिए कमेटी गठित की
  • स्वास्थ्य विभाग ने जिला कार्यालय से मांगी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल : राज्य के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में स्थित अस्पताल मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से पिछले एक सप्ताह में 121 मरीज लापता हो गये हैं. पिछले दिनों एक ही दिन में 20 मरीज के लापता होने की घटना सामने आयी है. इनमें से अधिकतर मरीज पुरुष विभाग में इलाजरत थे.

मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

गौरतलब है कि सरकारी अस्पतालों में सेवाओं को लेकर पहले भी शिकायतें आती रही हैं. अब अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं. अस्पताल के प्रभारी सुविधा प्रबंधक दिलीप कुमार पलमल ने भी मरीजों के गायब होने की घटना स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि एक कमेटी का गठन हो चुका है. अस्पताल के मुताबिक मरीज नियमानुसार बिना छुट्टी लिये ही घर चले जा रहे हैं. नतीजतन अस्पताल प्रबंधन को पुलिस में शिकायत दर्ज करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. वहां मरीज को लापता दिखाया गया है.

नीति आयोग को खत्म कर योजना आयोग बहाल हो : ममता बनर्जी

क्या है मामला

बताया गया है कि लोग यहां इलाज कराने के लिए भर्ती तो हो रहे हैं, लेकिन अस्पताल प्रबंधन को बिना बताये कहीं और इलाज के लिए जा रहे हैं. कई मरीज बिना डिस्चार्ज सर्टिफिकेट लिये ही घर चले जा रहे हैं और पिछले कुछ दिनों में यह चलन काफी बढ़ा है. पिछले एक सप्ताह में यहां से 121 मरीज बिना डिस्चार्ज सर्टिफिकेट के अस्पताल से चले गये हैं. अस्पताल प्रबंधन ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है. जानकारी के अनुसार, इन घटनाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जिला कार्यालय से रिपोर्ट तलब की है और इन घटनाओं को रोकने के लिए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

ममता बनर्जी ने ओलिंपिक में दूसरा कांस्य पदक जीतने पर मनु-सरबजोत की जोड़ी को दी बधाई

Exit mobile version