लोस चुनाव के लिए कांग्रेस समान विचारधारा वाले सभी दलों के साथ गठबंधन करेगी : प्रियंका चतुर्वेदी

कोलकाता : कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी 2019 के आम चुनावों के लिए समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करेगी और सत्ता में लौटेगी. चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस हालांकि पार्टी की विचारधारा और मूल्यों से समझौता नहीं करेगी. पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता चतुर्वेदी ने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2018 10:50 PM

कोलकाता : कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी 2019 के आम चुनावों के लिए समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करेगी और सत्ता में लौटेगी. चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस हालांकि पार्टी की विचारधारा और मूल्यों से समझौता नहीं करेगी.

पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता चतुर्वेदी ने कहा, ‘हम सिर्फ गठबंधन करने के लिए अपनी विचारधारा और मूल्यों के साथ समझौता करने के लिए बाध्य नहीं हैं. हम सभी विपक्षी राजनैतिक दलों से संपर्क करेंगे और हालात की हमारी और उनकी समझ के आधार पर गठबंधन बनाया जायेगा.’

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस के प्रस्तावित विपक्षी गठबंधन में तृणमूल कांग्रेस भी शामिल होगी तो उन्होंने कहा कि इसमें वो सभी राजनैतिक दल होंगे जो हमारे देश की बुनियादी प्रकृति और विचार में विश्वास करते हैं और लोगों को धर्म और जाति के आधार पर बांटने में भरोसा नहीं करते हैं.

राफेल घोटाले पर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पवार ने किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी है.

Next Article

Exit mobile version