Advertisement
हुगली : मां को जलाकर मारने की कोशिश बेटा-बहू गिरफ्तार
हुगली : सम्पत्ति के लिये मां को जलाकर मारने की कोशिश करने के आरोप में बेटे व बहू को गिरफ्तार किया गया. घटना आरामबाग नगरपालिका के 15 नंबर वार्ड के श्रीपल्ली इलाके के तेलीपाड़ा की है. पीड़ित वृद्धा का नाम रेखा बाउल दास है. आरोप है कि शनिवार सुबह जब रेखा बाथरुम में से स्नान […]
हुगली : सम्पत्ति के लिये मां को जलाकर मारने की कोशिश करने के आरोप में बेटे व बहू को गिरफ्तार किया गया. घटना आरामबाग नगरपालिका के 15 नंबर वार्ड के श्रीपल्ली इलाके के तेलीपाड़ा की है.
पीड़ित वृद्धा का नाम रेखा बाउल दास है. आरोप है कि शनिवार सुबह जब रेखा बाथरुम में से स्नान करके निकली तो उनके बेटे प्रभाष बाउल दास एवं बहू पम्पा बाउल दास ने उन पर किरासन तेल उड़ेल कर आग लगा दिया. पड़ोसियों ने जब रेखा देवी को जलता हुआ देखा तो पहुंचकर आग बुझाई और उन्हें आरामबाग महकमा अस्पताल में दाखिल कराया.
घटना के बाद दोनों भागने की कोशिश कर रहा थे, लेकिन लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. सम्पत्ति को लेकर रेखा देवी के साथ उनके बेटे और बहू का हमेशा झगड़ा होता रहता था. शनिवार सुबह ये झगड़ा अपने चरम पर पहुंच गया और रेखा देवी के बेटे और बहू ने मिलकर उन्हें जान से मारने की कोशिश की. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement