कोलकाता : पूजा पंडालों में दिखेंगी सरकार की 40 योजनाएं

कोलकाता : इस बार पूजा पंडालों में पश्चिम बंगाल सरकार की योजनाओं की छटा देखने को मिलेगी. जानकारी के अनुसार, महानगर के पद्मपुकुर में 20 पल्ली दुर्गापूजा सार्वजनिन समिति ने पश्चिम बंगाल सरकार की कम से कम 40 योजनाओं की थीम पर पूजा आयोजन करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2018 9:16 AM
कोलकाता : इस बार पूजा पंडालों में पश्चिम बंगाल सरकार की योजनाओं की छटा देखने को मिलेगी. जानकारी के अनुसार, महानगर के पद्मपुकुर में 20 पल्ली दुर्गापूजा सार्वजनिन समिति ने पश्चिम बंगाल सरकार की कम से कम 40 योजनाओं की थीम पर पूजा आयोजन करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महत्वाकांक्षी योजना कन्याश्री को सिर्फ भारत हीं, बल्कि पूरे विश्व में प्रशंसा मिली है.
कन्याश्री योजना को यूएन पब्लिक सर्विस के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है. अब तक कन्याश्री योजना के साथ 50 लाख से अधिक छात्राआें को जोड़ा जा चुका है. इसी प्रकार, राज्य सरकार की खाद्य साथी, स्वास्थ्य साथी, युवाश्री, सबूज साथी, गतिधारा, सेफ ड्राइव सेभ लाइफ सहित 40 योजनाओं को थीम बना कर 20 पल्ली द्वारा पूजा पंडाल बनाया जा रहा है.
अन्य देशों में भी दुर्गापूजा को लोकप्रिय करना चाहती हैं
पश्चिम बंगाल सरकार ने विश्व के अन्य देशों में भी दुर्गापूजा को लोकप्रिय बनाने के लिए विशेष योजना बनाई है. जानकारी के अनुसार, उत्तर अमेरिका, यूरोप व एशिया के 27 देशों में राज्य सरकार ने दुर्गापूजा आयोजकों को हर संभव मदद करने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने इसके लिए एक बजट भी तैयार किया है. राज्य का पर्यटन विभाग वहां के आयोजकों के साथ मिल कर इसकी रूपरेखा तैयार कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version