बैठक में उपस्थित रहेंगे बंगाल की मुख्यमंत्री ममता और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर
राजनाथ व ममता के बीच होगी अलग बैठक
कोलकाता : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को राज्य सचिवालय नबान्न में पूर्वी भारत के साथ सुरक्षा को लेकर बैठक करेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ-साथ पूर्वी राज्यों में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू, केंद्रीय गृह सचिव सहित बिहार सहित अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों के उपस्थित रहने की संभावना है. बैठक में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का घुसपैठ, नशीली दवाओं और फर्जी करेंसी की सीमा पार से तस्करी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
उल्लेखनीय है कि इसके पहले केंद्रीय गृहमंत्री ने 7 दिसंबर 2017 को कोलकाता में पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा व मिजोरम के मुख्यमंत्री व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिये आने वाले अवैध प्रवासियों और रोहिंग्याओं से विशेष रूप से सतर्क रहने व सीमावर्ती राज्यों को वहां सुरक्षा-व्यवस्था और दुरुस्त करने पर चर्चा हुई थी.
नबान्न से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच अलग से भी बैठक होने की संभावना है. बैठक में असम में एनआरसी लागू करने सहित राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है. दूसरी ओर, श्री सिंह रविवार की शाम को कोलकाता पहुंच गये. प्रदेश भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा प्रतिनिधियों ने श्री सिंह ने मुलाकात की तथा राज्य की परिस्थितियों से उन्हें अवगत कराया.