चेतला के पूजा पंडाल में दिखेगा तैरता बाजार

कोलकाता : थाईलैंड और वियतनाम के बाद कोलकाता के पाटुली झील में देश का पहला तैरता बाजार बना है. कोलकाता महानगर विकास प्राधिकरण ने नौ करोड़ की लागत से बाजार बनाया है. इसमें फल-सब्जी, मछली और फूलों समेत सबकुछ नावों पर बिकता है. झील में डेढ़ सौ से भी ज्यादा नावों में तरह-तरह के सामान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2018 2:21 AM
कोलकाता : थाईलैंड और वियतनाम के बाद कोलकाता के पाटुली झील में देश का पहला तैरता बाजार बना है. कोलकाता महानगर विकास प्राधिकरण ने नौ करोड़ की लागत से बाजार बनाया है. इसमें फल-सब्जी, मछली और फूलों समेत सबकुछ नावों पर बिकता है. झील में डेढ़ सौ से भी ज्यादा नावों में तरह-तरह के सामान बिकते हैं. पांच सौ मीटर लंबे और 60 मीटर चौड़े इस बाजार में खरीदारों के लिए लकड़ी की पुलिया पर रास्ते बने हैं.
इस दुर्गापूजा में चेतला स्थित चेतला अलापी दुर्गोत्सव पूजा कमेटी ने तैरता बाजार को पूजा पंडाल का थीम बनाया है. चेतला अलापी दुर्गोत्सव पूजा कमेटी के सचिव अनिर्वान चटर्जी बताते हैं कि यह पूजा पंडाल का 54 वर्ष है. प्रत्येक वर्ष पूजा पंडाल का अलग-अलग थीम रहता है. इस वर्ष पाटुली स्थित तैरता बाजार को पूजा पंडाल का थीम बनाया गया है. पूजा पंडाल के दौरान 70 फीट चौड़ा जलाशय बनाया गया है. उसमें नौका, ब्रिज के साथ-साथ फल, सब्जी, मछली, मांस व फूल बेचते हुए दुकानदार दिखायी देंगे. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा की मूर्ति सामान्य है, लेकिन पूजा पंडाल को तैरता बाजार का आकर्षक रूप दिया गया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चतुर्थी को पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगी. उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल का थीम खुद उन्होंने तैयार किया है तथा उम्मीद है कि जिस तरह से पाटुली स्थित तैरता बाजार ने देश के लोगों का ध्यान आकर्षित किया था, उसी तरह से यह पूजा पंडाल भी देश में सुर्खियां बटोरेगा.

Next Article

Exit mobile version