9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चढ़ने लगी है अब दुर्गापूजा की खुमारी, बाजारों की बढ़ी रौनक, छुट्टी के दिन जमकर हुई खरीदारी

कोलकाता : दुर्गापूजा का उत्साह व उमंग अब चढ़ने लगा है. रविवार को लोग भीड़ में धक्के खाते हुए पूजा की मार्केटिंग करते दिखे. इसके बावजूद उनके चहरे पर पूजा की खुशी देखने को मिल रही है. रविवार को न्यू मार्केट में शाम को खरीदारी के दौरान बड़े शॉपिंग मॉल व चर्चित दुकानों पर काफी […]

कोलकाता : दुर्गापूजा का उत्साह व उमंग अब चढ़ने लगा है. रविवार को लोग भीड़ में धक्के खाते हुए पूजा की मार्केटिंग करते दिखे. इसके बावजूद उनके चहरे पर पूजा की खुशी देखने को मिल रही है. रविवार को न्यू मार्केट में शाम को खरीदारी के दौरान बड़े शॉपिंग मॉल व चर्चित दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली. जूते की दुकानों में सड़क तक ग्राहकों की लाइन लगी हुई दिखी.
मार्केट में लोग तरह-तरह के ड्रेस, गहने, जूते-चप्पल आदि की खरीदारी कर रहे थे. इस खरीदारी में मणिपुर, ओड़िशा, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों के अलावा नेपाल से भी आये हुए खरीदार दिखे. मणिपुर से आयीं जैनी व उनके दोस्तों ने बताया कि मेट्रो से लेकर यहां की ज्यादातर जगहों पर उन्हें भीड़ का सामना करना पड़ रहा. फिर भी उन्हें यह माहौल अच्छा लग रहा है.
मटियाबुर्ज की रिंकी ने बताया कि उनकी आज पूजा की पूरी खरीदारी हो गयी है. वह नींबूतल्ला व मोहम्मद अली पार्क के पंडाल देखने को लालायित हैं. वूमेंस कॉलेज की सुनीता व उनकी सहेली ने बताया कि वे इस वर्ष पूजा का बहुत आनंद लेना चाहती हैं. जमकर खरीदारी करने व चेतला और देशप्रिय पार्क के पंडाल देखने की इच्छा है. वहीं, सायोग दास व उनके परिजनों ने कहा कि छुट्टी के दिन पूरा परिवार एकसाथ मार्केटिंग करने के लिए आज निकला है.
वे षष्ठी से ही पूजा घूमना शुरू कर देंगे. उन्होंने आज लगभग पूरी मार्केटिंग कर ली है. वे प्रत्येक वर्ष सुरुचि संघ व मुदियाली शिव मंदिर का पूजा पंडाल अवश्य देखते हैं. मार्केट में जहां खरीदारी के लिए भीड़ दिखी, वहीं आइसक्रीम, फुचका, पावभाजी, चाट की दुकानों पर खाने के लोगों का जमावड़ा लगा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें