यात्रियों से भरी एक सरकारी एसी बस में आग, जलकर खाक
कोलकाता : एयरपोर्ट से गरिया जा रही यात्रियों से भरी एक सरकारी एसी बस में रविवार की सुबह आग लग गयी, जो बहुत तेजी से पूरी बस में फैल गयी. इसमें पूरी बस जल गयी. हालांकि कोई यात्री इसमें आहत नहीं हुआ. उन्हें सुरक्षित निकाल दिया गया. सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग का एक […]
कोलकाता : एयरपोर्ट से गरिया जा रही यात्रियों से भरी एक सरकारी एसी बस में रविवार की सुबह आग लग गयी, जो बहुत तेजी से पूरी बस में फैल गयी. इसमें पूरी बस जल गयी. हालांकि कोई यात्री इसमें आहत नहीं हुआ. उन्हें सुरक्षित निकाल दिया गया. सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग का एक इंजन पहुंचा और आग बुझाया.
घटना सुबह करीब नौ बजे की है. एयरपोर्ट से गरिया जाने वाली सरकारी बस वीआईपी रोड से होकर गुजर रही थी. बस जैसे ही कैखाली के पास पहुंची, तभी अचानक गाड़ी के इंजन में आग लग गयी. देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी.
चालक ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए बस रोक दी और सभी यात्री बस से उतर गये. थोड़ी देर में आग पूरी तरह से बस में फैल गयी. सूचना पाकर बागुईहाटी थाने की पुलिस भी पहुंची. दमकल अधिकारी ने बताया कि इंजन में शार्ट सर्किट होने से आग लगी. करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी.