16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज राजनाथ सिंह करेंगे पूर्वी राज्यों के साथ बैठक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, रघुवर दास, सुशील मोदी रहेंगे मौजूद

कोलकाता : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में सोमवार को कोलकाता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी. बैठक में पूर्वी राज्यों की समस्याओं पर विस्तार से विचार-विमर्श होगा. बैठक राज्य सचिवालय नबान्न में सुबह 11 बजे शुरू होगी. इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू, […]

कोलकाता : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में सोमवार को कोलकाता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी. बैठक में पूर्वी राज्यों की समस्याओं पर विस्तार से विचार-विमर्श होगा. बैठक राज्य सचिवालय नबान्न में सुबह 11 बजे शुरू होगी. इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी व बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद, केंद्रीय गृह सचिव सहित ओड़िशा के प्रतिनिधियों के उपस्थित रहने की संभावना है.
बैठक में रोहिंग्या और बांग्लादेश से घुसपैठ, नशीली दवाओं और फर्जी करेंसी की सीमा पार से तस्करी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. इसके अतिरिक्त पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, व ओड़िशा के कई मुद्दों पर बातचीत होगी. इनमें से कई पर राज्यों के बीच आजतक सहमति नहीं बन पायी है.
उल्लेखनीय है कि बिहार बंटवारे के बाद बिहार और झारखंड के बीच लंबे समय से चले आ रहे डेयरी प्रोजेक्ट, राज्य सहकारिता बैंक, सैनिक कल्याण निदेशालय, बिहार राज्य वन विकास निगम, बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम तथा पेंशनदेयता आदि के मुद्दों पर चर्चा होगी. वहीं पश्चिम बंगाल के साथ झारखंड के मैसेंजोर डैम को लेकर हुई समस्या पर भी बातचीत होने की संभावना है.
सात दिसंबर को पूर्वोत्तर राज्यों के साथ राजनाथ ने की थी बैठक
इसके पहले केंद्रीय गृहमंत्री ने 7 दिसंबर 2017 को कोलकाता में पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा व मिजोरम के मुख्यमंत्री व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिये आने वाले अवैध प्रवासियों और रोहिंग्याओं से विशेष रूप से सतर्क रहने व सीमावर्ती राज्यों को वहां सुरक्षा-व्यवस्था और दुरुस्त करने पर चर्चा हुई थी.
ममता के साथ अलग बैठक होने की संभावना
नबान्न से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच अलग से भी बैठक होने की संभावना है. बैठक में असम में एनआरसी लागू करने सहित राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है. इसके साथ ही राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी चर्चा होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें