महानगर में मनी गांधीजी की जयंती
कोलकाता : उत्तर कोलकाता तृणमूल कांग्रेस क्रीड़ा सेल के उपाध्यक्ष संजय कुमार सोनकर के नेतृत्व में जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी के समीप गांधी जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में उत्तर कोलकाता तृणमूल कांग्रेस क्रीड़ा सेल के अध्यक्ष तरुण आदित्य, अशोक झा, रौनक पाठक, दीपक कुमार साव, देवाशीष साहा, दीपक निगानिया, प्रदीप शर्मा और मोहित श्रीमाली उपस्थित थे. वार्ड […]
कोलकाता : उत्तर कोलकाता तृणमूल कांग्रेस क्रीड़ा सेल के उपाध्यक्ष संजय कुमार सोनकर के नेतृत्व में जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी के समीप गांधी जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में उत्तर कोलकाता तृणमूल कांग्रेस क्रीड़ा सेल के अध्यक्ष तरुण आदित्य, अशोक झा, रौनक पाठक, दीपक कुमार साव, देवाशीष साहा, दीपक निगानिया, प्रदीप शर्मा और मोहित श्रीमाली उपस्थित थे.
वार्ड 22 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिपिन सिंह की अगुवाई में मंगलवार को राजाकटरा के समीप स्थित गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. बड़ाबाजार जिला कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक नागेश सिंह ने गांधीजी के आदर्शों को अपनाने की अपील की. इस मौके पर बच्चों में मिठाईयों का वितरण किया गया. कार्यक्रम की सफलता में अवधेश पांडे, गजेंद्र चौबे, अंजनि दुबे, रामबाबू शुक्ला, गुड्डू खान, लाला शर्मा, शम्भू दास, अमर सिंह, मृत्युंजय प्रसाद आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
कलकत्ता व्यवसायी श्रमिक सभा के महासचिव अनिल खरवार ने दिगंबर जैन टेंपल रोड स्थित कार्यालय में केक काटकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान बच्चों में बिस्कुट व टाफियां बांटी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेंद्र शर्मा, हरिप्रकाश यादव, मनोज खरवार, राजन मिश्रा, शशांक खरवार, रामप्रवेश यादव, अभय खरवार, सुरेश यादव, रितेश खरवार, मनटुन साह, अशोक यादव और सुनील यादव का विशेष योगदान रहा.
कलकत्ता व्यवसायी मजदूर संस्था के तत्वावधान में गांधी जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर ब्रेबर्न रोड स्थित गांधी मूर्ति पर माल्यार्पण तथा जरूरतमंदों में वस्त्र वितरण किया गया. इस दौरान कलकत्ता व्यवसायी मजदूर संस्था के अध्यक्ष राजेश सिन्हा, प्रमोद राय, मोहम्मद माजिद, जनरंजन सिंह, रवि ओझा, प्रमोद तिवारी, सुनील सिंह, दीपक जोशी, शमीम अहमद, इसराउल खान, निशित झा, यशवंत यादव, अभिषेक दास व अन्य लोगों ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
बड़ाबाजार जिला इंटक के तत्वावधान में महात्मा गांधी की 150वी जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर बड़ाबाजार जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा व जिला इंटक अध्यक्ष रवींद्र तिवारी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर श्री मिश्रा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलकर संगठित होने का आह्वान किया.
कार्यक्रम का संचालन जिला इंटक के महासचिव प्रेमनाथ दुबे ने किया. कार्यक्रम में मुन्ना मिश्रा, मोहम्मद नदीम, डॉ खुर्शीद, गुलाब दुबे, वीरेंद्र खरवार ने अपना योगदान दिया. सदासुख कटरा में इंटक कार्यालय का उद्घाटन भी हुआ.