16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागेरबाजार विस्फोट कांड : कोलकाता में सुरक्षित नहीं हैं लोग, राज्य में कानून व्यवस्था बदहाल : दिलीप

कोलकता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि राज्य की कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है और नागेरबाजार बम ब्लास्ट ने यह जता दिया कि अब लोग कोलकाता में भी सुरक्षित नहीं हैं. राज्य की राजधानी होने के बावजूद यहां भी खतरा बरकरार है. इसके लिए पूरी तरह से तृणमूल कांग्रेस […]

कोलकता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि राज्य की कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है और नागेरबाजार बम ब्लास्ट ने यह जता दिया कि अब लोग कोलकाता में भी सुरक्षित नहीं हैं. राज्य की राजधानी होने के बावजूद यहां भी खतरा बरकरार है. इसके लिए पूरी तरह से तृणमूल कांग्रेस जिम्मेवार है.
मंगलवार को श्री घोष प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा समय में तृणमूल कांग्रेस का दफ्तर हथियारों का जखीरा रखने का स्थान बन गया है. जहां से भी खबरें आ रही हैं, वहां तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर ही विस्फोटों के केंद्र रहे. इसके पीछे तृणमूल कांग्रेस द्वारा अपराधियों को बढ़ावा देने की नीति शामिल है. श्री घोष ने आरोप लगाया कि तृणमूल कार्यालय गुंडों का अखाड़ा बन गया है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य के श्रम मंत्री पुर्णेंदु बसु की संलिप्ता से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस मामले में नक्सलियों का हाथ भी हो सकता है. फिलहाल इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए. तृणमूल कांग्रेस बौखलाहट में भाजपा पर आरोप लगा रही है.
दिलीप घोष ने कहा कि महालया के दिन उस इलाके से राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की ओर से एक रूट मार्च प्रस्तावित है. संभवत उक्त रूट मार्च को प्रभावित करने के लिए वहां पर बम रखा गया था.
हथियारों का जखीरा रखने की जगह बन गये हैं तृणमूल ऑफिस
कोलकाता : दो अक्टूबर 2014 को बर्दवान जिले के खगड़ागढ़ में बम विस्फोट हुआ था. उस समय भी विस्फोट के केंद्र में तृणमूल कांग्रेस का दफ्तर था. इस बार भी दो अक्तूबर को कोलकाता के नागेरबाजार में बम विस्फोट हुआ, तो इसके केंद्र में भी तृणमूल कांग्रेस का दफ्तर ही रहा. खगड़ागढ़ कांड को राज्य सरकार पहले हलके में ले रही थी.
दुर्गापूजा के पहले हुए इस धमाके को पुलिस आम दुर्घटना मान रही थी. जांच के बाद इसमें जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) नामक आतंकी संगठन का नाम उभर कर सामने आया. भारतीय शाखा बर्दवान को केंद्र करके बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ षडयंत्र को अंजाम देने के लिए खगड़ागढ़ में अस्त्र भंडार बनाये जा रहे थे.
बाद में भारत और बांग्लादेश की जांच एजेंसियां मिलकर पड़ताल की तो कई अहम खुलासे हुए और कई लोग गिरफ्तार भी हुए. इस बीच, कोलकाता के नागेरबाजार में बम विस्फोट हुआ, तो केंद्रीय एजेंसियों के कान भी खड़े हो गये हैं.
बम उद्योग को खरीद ली है तृणमूल : राहुल
कोलकाता. नागेरबाजार बम विस्फोट कांड की जिम्मेवारी भाजपा पर डालने संबंधी मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि बेबुनियाद आरोप लगाना तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की पुरानी आदत है.
lसरकार में रहते हुए इन लोगों ने इतने दिनों में बम उद्योग को ही खरीद लिया है, क्योंकि भाजपा कभी बम की राजनीति नहीं करती है. पुर्णेंदु बसु और ज्योतिप्रिय मल्लिक ने नागेरबाजार बम विस्फोट कांड के लिए आरएसएस व भाजपा को जिम्मेवार ठहराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें