राज्य सचिवालय के पास गड्ढे में फंस कर ट्रक पलटा
हावड़ा : राज्य सचिवालय नवान्न भवन के पास बुधवार सुबह एक 12 चक्के का ट्रक पलटने से काफी लंबा जाम लग गया. घटना चटर्जी हाट थाना अंतर्गत नवान्न भवन के पास की है. जानकारी के अनुसार, नवान्न के नजदीक ट्रक सांतरागाछी से कोलकाता की ओर जा रहा था. इसी दौरान सड़क किनारे एक गड्ढे के […]
हावड़ा : राज्य सचिवालय नवान्न भवन के पास बुधवार सुबह एक 12 चक्के का ट्रक पलटने से काफी लंबा जाम लग गया. घटना चटर्जी हाट थाना अंतर्गत नवान्न भवन के पास की है.
जानकारी के अनुसार, नवान्न के नजदीक ट्रक सांतरागाछी से कोलकाता की ओर जा रहा था. इसी दौरान सड़क किनारे एक गड्ढे के कारण ट्रक का एक्सेल टूट गया. इसके कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और विद्यासागर सेतु के अप्रोच रोड पर पलट गया.
स्थानीय लोगों की मदद से घायल ट्रक चालक को बाहर निकाला गया और स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया. ट्रक के पलटने से जाम लग गया. घटना की सूचना पाकर हावड़ा ट्रैफिक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया.