जायजा लेने मौके पर पहुंचे दमकल मंत्री व नेता

कोलकाता : हादसे के बाद कलकत्ता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचे दमकल मंत्री व कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी ने संवाददाताओं को बताया कि अस्पताल में अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. अस्पताल में वाटर रिर्जवर भी है. इस दौरान अस्पताल के इसी वाटर रिर्जवर को इस्तेमाल में लाया गया. आग पर काबू पा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2018 1:51 AM
कोलकाता : हादसे के बाद कलकत्ता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचे दमकल मंत्री व कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी ने संवाददाताओं को बताया कि अस्पताल में अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. अस्पताल में वाटर रिर्जवर भी है. इस दौरान अस्पताल के इसी वाटर रिर्जवर को इस्तेमाल में लाया गया. आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन धुआं अधिक होने के कारण दमकल कर्मियों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई.
कांग्रेस नेता भी मौके पर पहुंचे
वहीं, मुआयना करने और रोगियों की हालत जानने प्रदेश कांग्रेस का नेता पहुंचे. उनमें सांसद प्रदीप भट्टाचार्य, शुभंकर सरकार, राजीव कुमार सिन्हा, सुमन रॉय चौधरी, आशुतोष चटर्जी, अनाविल गुहा, अर्घ्य गन, मो वसीम, मो मंसूर, आशीष पाठक, वरुण सिंह, विकास सिंह व अन्य शामिल थे. प्रदीप भट्टाचार्य ने अग्निकांड की जांच की मांग करते हुए कहा कि सभी दोषियों के खिलाफ शिकायत और प्राथमिकी दर्ज करायी जानी चाहिए.
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को ज्ञापन : कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एमसीएच बिल्डिंग स्थित फार्मेसी में लगी भयावह आग की घटना के बाद सर्विस डॉक्टर फोरम की ओर से कॉलेज प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा गया. यह जानकारी संगठन के महासचिव डॉ सजल विश्वास ने दी. उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण ही इतनी बड़ी घटना घटी है. इस घटना से बुधवार को अस्पताल के कामकाज पर व्यापक असर पड़ा है.
उन्होंने कहा कि फार्मेसी में आग लगने के कारण दवाओं की कमी से यहां के विभिन्न विभागों में भर्ती मरीजों को परेशानी हो सकती है. डॉ विश्वास ने कहा कि आग में करोड़ों की दवाएं जल गयी हैं. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version