माकपा कर्मियों पर सांड़ का हमला, 15 घायल
हुगली : माकपा के बीपीएमओ अधिकार पदयात्रा में लाल झंडे देख कर सांड़ भड़क गया और लोगों पर हमला कर दिया. हमले में 15 लोग घायल हो गये जिनमें छह लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना मंगलावर शाम उत्तरपाड़ा कोतरंग इलाके की है. घायलों को उत्तरपाड़ा गैरसरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. […]
हुगली : माकपा के बीपीएमओ अधिकार पदयात्रा में लाल झंडे देख कर सांड़ भड़क गया और लोगों पर हमला कर दिया. हमले में 15 लोग घायल हो गये जिनमें छह लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना मंगलावर शाम उत्तरपाड़ा कोतरंग इलाके की है.
घायलों को उत्तरपाड़ा गैरसरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. जानकारी के अनुसार पदयात्रा के हिंदमोटर जाने के दौरान कोतरंग तरुण संघ मैदान के सामने अचानक 2 सांड़ लाल झंडा देखकर भड़क गये और वामपंथियों को खदेड़- खदेड़ कर जख्मी कर दिया.
घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर जिला सचिव देवब्रत घोष, पूर्व विधायक श्रुतिनाथ प्रहार सहित अन्य ने पहुंच कर इलाज की व्यवस्था की. ज्ञात हो कि माकपा कि यह अधिकार रैली पांडुआ के बैची इलाके में 30 सितंबर को शुरू हुई थी. इसे 3 अक्तूबर को उत्तरपाड़ा में समाप्त होना था.