14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों ने की सीबीआइ जांच की मांग, हाइकोर्ट में दायर की याचिका

कोलकाता : उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर में दाड़ीभीत स्कूल में हुए गोलीकांड में दो छात्रों की मृत्यु हो गई थी. इस गोली कांड की निष्पक्ष जांच के लिए दोनों छात्रों के परिजनों ने सीबीआइ जांच की मांग करते हुए हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. गौरतलब है कि दाड़ीभीत स्कूल में शिक्षक की मांग को […]

कोलकाता : उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर में दाड़ीभीत स्कूल में हुए गोलीकांड में दो छात्रों की मृत्यु हो गई थी. इस गोली कांड की निष्पक्ष जांच के लिए दोनों छात्रों के परिजनों ने सीबीआइ जांच की मांग करते हुए हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. गौरतलब है कि दाड़ीभीत स्कूल में शिक्षक की मांग को लेकर छात्र विरोध कर रहे थे, उसी समय गोली बारी में स्कूल के दो छात्र राजेश सरकार व तापस बर्मन की मृत्यु हो गई थी.
दोनों छात्रों के परिजनों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. साथ ही परिजनों ने मुआवजे के रूप में 20 लाख रुपये की मांग की है. गौरतलब है कि गुरुवार को राजेश सरकार के पिता नीलकमल सरकार व तापस बर्मन के पिता बादल बर्मन ने हाइकोर्ट में दो अलग-अलग मामला दायर किया.
शुक्रवार को कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश तपोव्रत चक्रवर्ती की बेंच पर मामले की सुनवाई होने की संभावना है. गुरुवार को हाइकोर्ट में याचिका दायर करने के बाद नीलकमल सरकार व बादल बर्मन ने बताया कि उनको राज्य पुलिस की जांच पर विश्वास नहीं है. उन्होंने इस घटना के लिए उन लोगों ने पुलिस को ही जिम्मेदार ठहराया है. इसलिए उन्होंने मामले की किसी स्वतंत्र एजेंसी या सीबीआइ से जांच कराने की मांग की.
इसके साथ ही उन्होंने शवों की फिर से पोस्टमार्टम कराने की मांग की, क्योंकि उन लोगों ने अभी तक शव का अंतिम सत्कार नहीं किया है. शवों को जमीन में दफनाया गया है. याचिकाकर्ता के वकील पार्थ घोष ने बताया कि वहां की परिस्थिति काफी भयंकर है. सीआइडी ने मामले की जांच तो शुरू कर दी है, लेकिन आश्चर्य की बात है कि अब तक मृतक के परिवार के साथ बातचीत नहीं की है. उल्लेखनीय है कि दाड़ीभीत स्कूल के छात्र बांग्ला भाषा के शिक्षक की मांग को लेकर काफी दिनों से पथावरोध कर रहे थे.
जब इस्लामपुर थाना पुलिस पथावरोध को हटाने गई तो छात्र व उनके बीच संघर्ष शुरू हो गया. आरोप है कि छात्रों ने पुलिस पर ईंट व पत्थर से हमला करना शुरू कर दिया. पहले पुलिस ने लाठीचार्ज किया, फिर आंसू गैस व रबड़ का बुलेट भी चलाया, लेकिन फिर भी मामला शांत नहीं हुआ. आरोप है कि पुलिस ने मामले को शांत करने के लिए गोली भी चलाई, जिससे स्कूल के दो छात्र राजेश सरकार व तापस बर्मन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें