निगम के बाजारों की सुरक्षा राम भरोसे, सुरक्षा के लिए मात्र फायर इक्स्टिंग्विशर का सहारा

कोलकाता : बागड़ी मार्केट की घटना के बाद महानगर के सरकारी व निजी बाजारों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इन सवालों के बीच पता चला है कि निगम के कई ऐसे बाजार हैं, जिनमें आग बुझाने के लिए केवल फायर इक्स्टिंग्विशर की व्यवस्था है. सूत्रों के अनुसार, निगम के किसी बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2018 2:59 AM
कोलकाता : बागड़ी मार्केट की घटना के बाद महानगर के सरकारी व निजी बाजारों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इन सवालों के बीच पता चला है कि निगम के कई ऐसे बाजार हैं, जिनमें आग बुझाने के लिए केवल फायर इक्स्टिंग्विशर की व्यवस्था है.
सूत्रों के अनुसार, निगम के किसी बाजार में वाटर रिजर्वर की व्यवस्था नहीं है. निगम के मार्केट विभाग के अनुसार निगम के करीब 25 बाजारों में इक्स्टिंग्विशर की व्यवस्था है. गौरतलब है कि इक्स्टिंग्विशर को चलाने के लिए विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन ऐसे बाजारों में निगम ने शायद ही व्यवसायियों को यह प्रशिक्षण दिया है. जबकि निगम के करीब तीन पीपीपी मॉडल पर चलाये जाने वाले मार्केट में अग्निशमन की बेहतर व्यवस्था है.

Next Article

Exit mobile version