बाबुल सुप्रियो का आरोप, पुलिस ने दी थी शान का कार्यक्रम रद्द करने की धमकी
कोलकाता : केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने धमकी दी थी कि अगर वह आसनसोल में शान के संगीत कार्यक्रम (कंसर्ट) में जाते हैं, तो पुलिस उनके (शान के) कार्यक्रम को रद्द कर देगी. आसनसोल संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद सुप्रियो ने कई ट्वीट कर ये आरोप लगाये. उन्होंने […]
कोलकाता : केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने धमकी दी थी कि अगर वह आसनसोल में शान के संगीत कार्यक्रम (कंसर्ट) में जाते हैं, तो पुलिस उनके (शान के) कार्यक्रम को रद्द कर देगी. आसनसोल संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद सुप्रियो ने कई ट्वीट कर ये आरोप लगाये. उन्होंने दावा किया कि आसनसोल पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों ने शान को फोन किया था.
सुप्रियो ने ट्वीट किया : मैं आज कोलकाता में हूं. आसनसोल जाकर गायक केके और शान के कार्यक्रम को देखने की सोच ही रहा था कि मेरे पास उनका फोन आया. उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने फोन कर उन्हें जगाया और यह धमकी दी कि अगर मैं उस कार्यक्रम को देखने के लिये गया, तो वे उनके कार्यक्रम का लाइसेंस रद्द कर देंगे. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
कंसर्ट का आयोजन बुधवार को हुआ और सुप्रियो ने इसमें शिरकत नहीं की. उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल के अंदर मौजूद कई लोगों ने मुझसे कार्यक्रम में आने को लेकर पूछा. निश्चित तौर पर मैं उसमें हिस्सा ले सकता था, लेकिन मुझे दुर्गापुर में रोक दिया गया और मुझे वापस जाना पड़ा. तृणमूल कांग्रेस की ओछी राजनीति का शिकार होने के नाते सबसे बेहतर यही कर सकता हूं कि मैं गायक शान और उनके कंसर्ट को बचाऊं.”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह कितना बेतुका है कि भारत का नागरिक और निर्वाचित जन प्रतिनिधि अपने ही संसदीय क्षेत्र में दौरा नहीं कर सकता है. यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है. बहरहाल आसनसोल के पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. हालांकि आसनसोल के मेयर और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता जितेंद्र तिवारी ने इन आरोपों को ‘पूरी तरह से बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित बताया है. ‘