Advertisement
सीआइडी से जांच करवा मामले दबा रही राज्य सरकार : दिलीप
हुगली : राज्य सरकार दाड़ीभीट गोलीकांड, नागेरबाजार बम ब्लास्ट और कोलकाता मेडिकल कॉलेज अग्निकांड की जांच सीआइडी से करवा कर मामले को दबाने चाहती है. यह आरोप भाजपा के श्रीरामपुर सांगठनिक जिले द्वारा रिसड़ा के एक गेस्ट हाउस में आयोजित सांगठनिक बैठक में शामिल होने पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने लगाया. उन्होंने कहा […]
हुगली : राज्य सरकार दाड़ीभीट गोलीकांड, नागेरबाजार बम ब्लास्ट और कोलकाता मेडिकल कॉलेज अग्निकांड की जांच सीआइडी से करवा कर मामले को दबाने चाहती है. यह आरोप भाजपा के श्रीरामपुर सांगठनिक जिले द्वारा रिसड़ा के एक गेस्ट हाउस में आयोजित सांगठनिक बैठक में शामिल होने पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने लगाया.
उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों की जांच तृणमूल सरकार सीआइडी से करवा रही है, ताकि मामले की सच्चाई को दबाया जा सके. भाजपा मामले में निष्पक्ष जांच चाहती है. इस अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार हुआ. भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के निमंत्रण पर खबर संग्रह करने पहुंचे पत्रकारों ने आरोप लगाया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहले उन्हें एक कमरे में बैठाया गया.
उसके बाद दिलीप घोष के सुरक्षा में तैनात जवान ने पत्रकारों का हाथ पकड़ के खींचकर कमरे से बाहर निकाल दिया. इस घटना से क्षुब्ध होकर कुछ पत्रकारों ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार किया. हालांकि दिलीप घोष ने बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिये.
उन्होंने दाड़ीभीट गोलीकांड, नागेरबाजार बम ब्लास्ट और कोलकाता मेडिकल कॉलेज अग्निकांड को लेकर राज्य सरकार के रवैये पर सवाल उठाये और कहा कि राज्य सरकार अब अपनी अंतिम सांसें गिन रही है. ऐसे में जाने से पहले वह पूरे राज्य में अव्यवस्था की स्थिति पैदा करना चाहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement