व्यवसायी से छिनताई मामले में छह गिरफ्तार

हुगली : व्यवसायी की गाड़ी रोककर छिनताई के आरोप में तारकेश्वर में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 2 अक्तूबर की देर रात कोलकाता से व्यवसायी शेख जल्लालूद्दीन अपनी कार से आरामबाग स्थित अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान तारकेश्वर के पियासारा एवं चांपाडांगा के 26 नंबर राज्य सड़क पर एक बोलेरो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2018 5:00 AM
हुगली : व्यवसायी की गाड़ी रोककर छिनताई के आरोप में तारकेश्वर में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 2 अक्तूबर की देर रात कोलकाता से व्यवसायी शेख जल्लालूद्दीन अपनी कार से आरामबाग स्थित अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान तारकेश्वर के पियासारा एवं चांपाडांगा के 26 नंबर राज्य सड़क पर एक बोलेरो गाड़ी उनके गाड़ी को ओवरटेक कर सामने खड़ी हो गयी.
गाड़ी में सात लोग सवार थे. वे हथियार दिखाकर व्यवसायी से 25 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. व्यवसायी ने तत्काल थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट लिखवायी. मामले में पुलिस ने शुक्रवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों को चंदननगर कोर्ट में पेश किया गया. अधिकतर अपराधी गोघाट एवं आरामबाग के कोतलपुर इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस एक अन्य अपराधी को तलाश रही है.

Next Article

Exit mobile version