कोलकाता : तृणमूल के नेताओं को सता रहा फोन टेप होने का डर, जानें क्या है पूरा मामला
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक में ममता बनर्जी ने एक खुलासा कर सभी को सकते में डाल दिया है. उन्होंने भाजपा के बंगाल चुनाव प्रभारी मुकुल राय का नाम लिये बगैर जमकर खिंचाई करते हुए कहा कि बहुत लोग हैं, जो बहुतों को रात में फोन कर रहे हैं. तरह-तरह का […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक में ममता बनर्जी ने एक खुलासा कर सभी को सकते में डाल दिया है. उन्होंने भाजपा के बंगाल चुनाव प्रभारी मुकुल राय का नाम लिये बगैर जमकर खिंचाई करते हुए कहा कि बहुत लोग हैं, जो बहुतों को रात में फोन कर रहे हैं. तरह-तरह का प्रलोभन दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मेरे पास सब रिकॉर्ड है. मुझे पता है कौन फोन कर रहा, किसे फोन कर रहा है और किस लिए फोन कर रहा है. मेरे पास सबूत हैं. इसके बाद बैठक में ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के नेता अजीज सफवी से सीधे सवाल किया कि क्यों सफवी आपको फोन किया था न? अजीज ने जब स्वीकार किया, तो उन्होंने कहा कि इसमें आपका कोई दोष नहीं है.
आपके पास फोन आया और आपने बात दिया. इसके बाद ममता बनर्जी ने बैठक में साफ कहा कि लोगों को सांसद बनाने का प्रलोभन दिया जा रहा है. इस चक्कर में मत पड़ियेगा, क्योंकि वे लोग कुछ नहीं देंगे. सिर्फ झूठा आश्वासन देना जानते हैं. भ्रमित करने का प्रयास करेंगे. इसके (मुकुल) चक्कर में नहीं पड़ें.
ममता बनर्जी द्वारा यह कहना तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को सकते में डाल दिया. नाम नहीं छापने की शर्त पर बैठक में शामिल एक नेता ने बताया कि इससे साफ हो गया कि तृणमूल कांग्रेस के सभी नेताओं का फोन टेप हो रहा है. लिहाजा अब फोन पर बात करना खतरे से खाली नहीं है.