पूजा की शॉपिंग कर कर रहे हैं, तो इनसे रहें जरा सावधान
कोलकाता : दुर्गापूजा को लेकर महानगर समेत राज्य के लगभग हर बाजारों में लोगों की काफी भीड़ हो रही है. लोग शॉपिंग (खरीदारी) को लेकर काफी उत्साहित हैं. हो भी क्यों नहीं, राज्य में दुर्गापूजा का विशेष महत्व है. बाजारों, वाहनों में लोगों की भीड़ के मद्देनजर में महानगर समेत निकटवर्ती इलाकों में पॉकेटमारों का […]
कोलकाता : दुर्गापूजा को लेकर महानगर समेत राज्य के लगभग हर बाजारों में लोगों की काफी भीड़ हो रही है. लोग शॉपिंग (खरीदारी) को लेकर काफी उत्साहित हैं. हो भी क्यों नहीं, राज्य में दुर्गापूजा का विशेष महत्व है. बाजारों, वाहनों में लोगों की भीड़ के मद्देनजर में महानगर समेत निकटवर्ती इलाकों में पॉकेटमारों का गिरोह भी काफी सक्रिय हो गया है. ऐसे में लोग शॉपिंग तो खूब करें, लेकिन थोड़ी-सी लापरवाही पॉकेटमारों को फायदा पहुंचा सकती है.
सूत्रों के अनुसार दुर्गापूजा के दौरान महानगर में दूसरे जिलों से पॉकेटमारों के गिरोह की सक्रियता भी रहती है. ऐसे लोग भीड़भाड़ वाली बसों और जगहों में ज्यादातर घटनाओं को अंजाम देते हैं.
गत पाॅकेटमारी की कई घटनाओं में आरोपियों के आसनसोल, हुगली, बर्दवान, उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिला के निवासी होने की बात सामने आयी है. ऐसे गिरोह की नजर न्यू मार्केट, बड़ाबाजार, सियालदह, हावड़ा, फैंसी मार्केट के पास जैसे इलाकों में ज्यादा रहती है, क्योंकि यहां खरीदारी करने दूर-दराज के लोग भी आते हैं.
कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि दुर्गापूजा के पहले से ही महानगर के मुख्य बाजारोंवाले इलाकों में नजरदारी और बढ़ा दी गयी है. इलाके में सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी नजरदारी करते हैं, ताकि किसी भी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. हालांकि सुरक्षा के मामले में कोलकाता पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ती है, लेकिन कुछ मामलों में सजगता आम लोगों का होना भी काफी अहम है. किसी व्यक्ति पर संदेह होने पर लोग पुलिस को सूचित कर सकते हैं.