एमपी बिरला पूजा उत्कर्ष सम्मान में बेस्ट पंडालों को छात्र देंगे अंक

कोलकाता : छात्रों के बीच दुर्गा पूजा का महत्व बढ़ाने के लिए एमपी बिरला पूजा उत्कर्ष सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. छात्र अपने छात्र अपने हेरिटेज व बंगाल की संस्कृति को समझें, इसके लिए प्रति वर्ष यह आयोजन किया जाता है. साउथ प्वाइंट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बेहतरीन पंडालों को चुनने के लिए जज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2018 1:14 AM
कोलकाता : छात्रों के बीच दुर्गा पूजा का महत्व बढ़ाने के लिए एमपी बिरला पूजा उत्कर्ष सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. छात्र अपने छात्र अपने हेरिटेज व बंगाल की संस्कृति को समझें, इसके लिए प्रति वर्ष यह आयोजन किया जाता है. साउथ प्वाइंट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बेहतरीन पंडालों को चुनने के लिए जज के रूप में छात्रों ने भाग लिया.
मेंटरिंग सत्र में तीन मेंटरों को बिठाया गया. साउथ प्वाइंट हाइ स्कूल व एमपी बिरला (एचएस) स्कूल के 40 छात्रों को जज के रूप में पंडालों का मूल्यांकन करने के लिए चुना गया. जज के रूप में ये विद्यार्थी 100 पूजा पंडालों का मुआयना करेंगे. पंचमी की शाम को इसमें से बेस्ट प्रतिमा व बेस्ट पंडाल का चयन किया जायेगा.
20वें एमपी बिरला पूजा उत्कर्ष सम्मान में मेंटरिंग सत्र में आइपीएस शिवाजी घोष, आइपीएस अंजन मित्रा, संरक्षण आर्किटेक्ट, रिसर्च स्कॉलर डॉ पूर्वा सेनगुप्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम में युवा प्रतिभाअों को आगे बढ़ाने के लिए एक पावर प्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन किया गया. जिला अवॉर्ड योजना 1999 में शुरू की गयी. बंगाल में दुर्गा पूजा का क्या धार्मिक व सामाजिक महत्व है, यह संदेश छात्रों के बीच देने के लिए यह आयोजन शुरु किया गया.
इस तरह के आयोजनों से प्रतिमा बनाने वाले कलाकारों, डिजाइनरों, डेकोरेटरों व पूजा आयोजकों को प्रोत्साहन मिलता है. द पूजा विथ द हार्ट अवॉर्ड की शुरुआत पूजा आयोजकों की सेवा को प्रमोट करने के लक्ष्य से शुरु की गयी. डिजिटल लैबटॉप के जरिये प्रत्येक पूजा पंडाल के लिए अंक दिये जायेंगे. प्रत्येक पहलु पर गाैर करने के बाद बेहतरीन पूजा पंडालों को चुना जायेगा.
जज बने छात्रों ने अंकों को दर्ज करने के बाद फाइनल फैसले के लिए रिपोर्ट तैयार करेंगे. षष्ठी के दिन फाइनल पूजा पंडालों की घोषणा की जायेगी.इसमें बेस्ट प्रतिमा, बेस्ट पंडाल, बेस्ट एम्बीएन्स (माहाैल) व पूजा विथ ए हार्ट दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version