ममता पर बरसे दिलीप, कहा – जैसे को तैसा जवाब मिलेगा
कोलकाता : राजेंद्र पुरोहित मेमोरियल फाउंडेशन के रक्तदान कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी मुझे और मेरी पार्टी को लेकर जिस तरह का बयान दे रही हैं, उससे लगता है कि मैं अपराधी हूं और मेरी पार्टी बंगाल में दंगा फैलाना […]
कोलकाता : राजेंद्र पुरोहित मेमोरियल फाउंडेशन के रक्तदान कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी मुझे और मेरी पार्टी को लेकर जिस तरह का बयान दे रही हैं, उससे लगता है कि मैं अपराधी हूं और मेरी पार्टी बंगाल में दंगा फैलाना चाहती है.
अगर यही बात है तो प्रदेश की सरकार मुझे खुला क्यों छोड़ रखी है. मुझे गिरफ्तार करके दिखाये. दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि जिस तरह से उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस समर्थित अपराधी और पुलिस जुल्म ढा रही है. उसको देखते हुए चुप बैठना बहुत मुश्किल है. जैसे को तैसा जवाब मिलेगा.
उन्होंने कहा कि तृणूमल कांग्रेस प्रमुख बौखला गयी हैं, इसलिए हिंसा की राजनीति करने लगी हैं. उन्हें पता है कि आज संसद में उनकी पार्टी के जितने सदस्य हैं, वे आनेवाले दिनों में नहीं रह पायेंगे. वह उन दिनों को भूल गयीं, जब उनकी पार्टी की इकलौती सांसद वह हुआ करती थीं. इस बार भाजपा उस आंकड़े तक भी नहीं पहुंचने देगी. लोकसभा चुनाव सेमीफाइनल होगा और फाइनल विधानसभा चुनाव होगा.
राजेंद्र पुरोहित की स्मृति में रक्तदान शिविर
कोलकाता : भाजपा के पूर्व कार्यकर्ता व पार्षद मीनादेवी पुरोहित के स्वर्गीय पति राजेंद्र पुरोहित की स्मृति में हर साल राजेंद्र पुरोहित मेमोरियल फाउंडेशन तरह -तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता है. इसी कड़ी में कोलकाता के माहेश्वरी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्र वितरण भी किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश चंडालिया ने किया. इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने शिरकत की.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, मुकुल राय, शमिक भट्टाचार्य, डाॅ सुभाष सरकार, प्रभाकर तिवारी, समाजसेवी लक्ष्मीकांत तिवारी, फाॅरवर्ड ब्लाॅक के नेता भोला सोनकर, पुरुषोत्तम मिमानी, हरिकिशन राठी, रतनलाल बेंगानी, कांग्रेस नेता सज्जन सर्राफ, राजीव सिन्हा, महेश शर्मा, तृणमूल कांग्रेस के हिंदी प्रकोष्ठ के महासचिव राजेश सिन्हा, संजय उपाद्याय के अलावा भाजपा के पार्षद विजय ओझा, सुनिता झंवर और विद्यासागर मंत्री समेत कई अतिथि मौके पर पहुंच कर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया.