profilePicture

फर्जी पासपोर्ट के साथ बांग्लादेशी गिरफ्तार

कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को विदेश से लौटते समय नकली पासपोर्ट के साथ एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से बरामद पासपोर्ट किसी और का था, जिस पर वह अपना नाम चढ़ाकर फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर रहा था.गिरफ्तार बांग्लादेशी को रविवार को बैरकपुर कोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2018 1:26 AM
an image
कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को विदेश से लौटते समय नकली पासपोर्ट के साथ एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से बरामद पासपोर्ट किसी और का था, जिस पर वह अपना नाम चढ़ाकर फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर रहा था.गिरफ्तार बांग्लादेशी को रविवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
  • दूसरे के पासपोर्ट पर अपना नाम चढ़ा कर इस्तेमाल कर रहा था
  • गिरफ्तार बांग्लादेशी को तीन दिनों की पुलिस हिरासत
सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार बांग्लादेशी का नाम शेख मोहम्मद दुल (23) है. सुबह एयरपोर्ट पर ड्यूटी में तैनात सुरक्षा अधिकारी विदेश से आयी फ्लाइट से उतरे यात्रियों के दस्तावेजों की चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान मोहम्मद दुल के पासपोर्ट चेकिंग करने पर पता चला कि वह पासपोर्ट फर्जी है.
पासपोर्ट मूल रूप से किसी दूसरे व्यक्ति का है, लेकिन उस पर मोहम्मद दुल अपना नाम चढ़ाकर उसका इस्तेमाल कर रहा है. तुरंत सुरक्षा अधिकारियों ने एनएससीबीआइ एयरपोर्ट थाने की पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version