फुटबॉल मैच खेलने को लेकर दो गुटों में झड़प
कोलकाता : फुटबॉल मैच खेलने को लेकर मानिकतल्ला इलाके के बागमारी बाजार में एक इलाके के दो गुट के सदस्य आपस में उलझ पड़े. घटना रविवार देर रात 10 बजे के करीब की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात को दो अलग इलाके के युवक बागमारी बाजार में एक मैदान में फुटबॉल मैच […]
कोलकाता : फुटबॉल मैच खेलने को लेकर मानिकतल्ला इलाके के बागमारी बाजार में एक इलाके के दो गुट के सदस्य आपस में उलझ पड़े. घटना रविवार देर रात 10 बजे के करीब की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात को दो अलग इलाके के युवक बागमारी बाजार में एक मैदान में फुटबॉल मैच खेल रहे थे. अचानक कुछ अन्य युवक बाहर से आ गये और जबरन बीच में मैच शामिल करने की मांग करने लगे. इसे लेकर दो अलग गुट के समर्थक आपस में उलझ पड़े.
दोनों पक्ष के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. इलाके में तनाव की स्थिति की जानकारी पाकर मानिकतल्ला थाने की पुलिस वहां पहुंची और काफी कोशिश के बाद स्थिति को सामान्य किया. इस घटना के कारण काफी देर तक इलाके में तनाव व्याप्त रहा. बाद में स्थिति सामान्य कर ली गयी.