Advertisement
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, पूजा से पहले 3 दिन तक भारी बारिश की आशंका
कोलकाता : मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के चलते दुर्गापूजा से पहले तीन दिन तक भारी बारिश की आशंका जतायी है.मौसम विभाग के मुताबिक, कोलकाता समेत बंगाल के अधिकतर जिलों में 10 अक्तूबर बुधवार को भारी बारिश की संभावना है. बारिश के शुक्रवार तक जारी रहने की संभावना जतायी गयी […]
कोलकाता : मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के चलते दुर्गापूजा से पहले तीन दिन तक भारी बारिश की आशंका जतायी है.मौसम विभाग के मुताबिक, कोलकाता समेत बंगाल के अधिकतर जिलों में 10 अक्तूबर बुधवार को भारी बारिश की संभावना है. बारिश के शुक्रवार तक जारी रहने की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी से पूजा आयोजक थोड़े चिंतित हैं.
इस बीच, भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मछुआरों को अलर्ट कर दिया गया है. उन्हें 9 अक्तबूर की सुबह से ही समुद्र में जाने से मना कर दिया गया है. मालूम हो कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण भारी बारिश की संभावना बनी है. निम्न दबाव के चक्रवात में बदलने की संभावना है.
ओड़िशा में चक्रवात का अलर्ट
भुवनेश्वर. केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय आपदा मोचन केंद्र (एनइआरसी) ने अगले दो – तीन दिनों में चक्रवात आने की संभावना को लेकर ओड़िशा सरकार को सचेत किया है. मुख्य सचिव एपी पाधी और विशेष राहत आयुक्त बीपी सेठी को जारी एक परामर्श में एनइआरसी ने सोमवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा का निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो अगले 72 घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा में ओड़िशा की ओर बढ़ सकता है.परामर्श में कहा गया है, ‘निम्न दबाव के क्षेत्र के कल (मंगलवार) तक जोर पकड़ने की संभावना है.’
और कुछ घंटों के बाद यह चक्रवात में तब्दील हो जायेगा.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement