पंचशील अपार्टमेंट में लगी आग, दो झुलसे

कोलकाता : पंचशील अपॉर्टमेंट में तड़के आगलगी की घटना में दो लोग गंभीर से रुप से झुलस गये. आग में झुलसे व्यक्ति का नाम अमरजीत सिंह (45) और उनका बेटा गुरुप्रित सिंह (12) है. घटना के बाद दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.बताया जाता है कि अमरजीत की हालत गंभीर बनी हुई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2018 3:30 AM
कोलकाता : पंचशील अपॉर्टमेंट में तड़के आगलगी की घटना में दो लोग गंभीर से रुप से झुलस गये. आग में झुलसे व्यक्ति का नाम अमरजीत सिंह (45) और उनका बेटा गुरुप्रित सिंह (12) है. घटना के बाद दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.बताया जाता है कि अमरजीत की हालत गंभीर बनी हुई है. तड़के हुई अग्निकांड में उक्त घटना में एक फ्लैट पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.
तड़के चार बजे हुए उक्त घटना के वक्त घर में सभी लोग सो रहे थे. लेकिन गनिमत है कि घटना के बाद आप-पास के लोगों ने गेट तोड़कर घर के अंदर से पांच लोगों को बाहर निकाला. पूरी घटना में 50 लाख से ज्यादा की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना के बाद पंचशील के निवासियों ने दमकल ‌विभाग को सूचित किया, जिसके बाद दमकल विभाग के दो इंजन घटना स्थल पर पहुंचे.
हालांकि इलाके के लोगों का कहना है कि इस पूरी घटना में दमकल विभाग का रोल पूरी तरह से नकारात्मक रहा. दमकल विभाग यदि दुरुस्त इंजन पहले ही भेजा होता तो शायद फ्लैट को जलने से बचाया जा सकता था. पंचशील अपार्टमेंट में रहने वाले संजय ठाकुर ने बताया कि तड़के जब सभी लोग सो रहे थे तभी अचानक लगभग 4.30 बजे पंचशील अपार्टमेंट के बी ब्लॉक की छठवी मंजिल पर स्थित फ्लैट संख्या 604 धू-धू कर जलने लगा.
फ्लैट से आग की लपटें निकल रही थीं. ऐसा देखते हुए वह अपने भाई सुनील ठाकुर के साथ छठी मंजिल पर स्थित फ्लैट में पहुंचे. इस दौरान मकान में स्थित मोटर से पानी चलाकर फ्लैट में पानी फेंका गया. साथ ही फ्लैट के दरवाजे और खिड़कियों को तोड़कर फ्लैट के अंदर से छह लोगों को बाहर निकाला गया. विजय बोहरा ने बताया कि फ्लैट के अंदर दो लोग झुलस गये, जिनका इलाज एक निजी अस्पातल में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version