बंगाल में तीन रथ यात्रा निकालेगी भाजपा

कोलकाता : अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई राज्य के सभी 42 संसदीय क्षेत्रों के लिए तीन रथ यात्रायें निकालेगी. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि रथयात्राएं दिसंबर में होंगी, लेकिन इस अभियान के लिए प्रचार दुर्गापूजा के बाद से ही शुरू हो जायेगा. श्री घोष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2018 3:56 AM

कोलकाता : अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई राज्य के सभी 42 संसदीय क्षेत्रों के लिए तीन रथ यात्रायें निकालेगी. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि रथयात्राएं दिसंबर में होंगी, लेकिन इस अभियान के लिए प्रचार दुर्गापूजा के बाद से ही शुरू हो जायेगा. श्री घोष ने बताया : पहली रथयात्रा बीरभूम जिले के मंदिर शहर तारापीठ से तीन दिसंबर को शुरू होगी.

संभवत: पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी इसमें हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि शाह तीनों यात्राओं में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन उनके कार्यक्रम तय करने होंगे. केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी रैली में हिस्सा लेंगे.

उन्होंने बताया कि दूसरी रथयात्रा दक्षिण 24 परगना जिले के नामखाना-गंगासागर से पांच दिसंबर को, जबकि अंतिम रथयात्रा कूचबिहार से सात दिसंबर को निकलेगी. प्रत्येक रथयात्रा में 14 लोकसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया है. श्री घोष ने कहा : जनवरी के अंत में हम कोलकाता में महारैली करने की योजना बना रहे हैं जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.

भाजपा सूत्रों ने बताया कि जून में हुई श्री शाह की दो दिवसीय बंगाल यात्रा के दौरान रथयात्रा निकालने का निर्णय लिया गया था. श्री शाह ने प्रदेश में कम से कम 22 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है. रथयात्राओं के प्रचार के लिए नुक्कड़ सभाओं, सोशल मीडिया और रैलियों का आयोजन किया जायेगा. फिलहाल बंगाल में पार्टी के पास दो सीटें आसनसोल और दार्जिलिंग हैं.

Next Article

Exit mobile version