सीएम के लाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करनेवाला अरेस्ट

कोलकाता/त्रिपुरा : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में त्रिपुरा के धलाई जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अमबस्सा के उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) आशीष दास गुप्ता ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पुलिस दल ने छह अक्तूबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2018 3:57 AM
कोलकाता/त्रिपुरा : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में त्रिपुरा के धलाई जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
अमबस्सा के उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) आशीष दास गुप्ता ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पुलिस दल ने छह अक्तूबर को धलाई जिले के कुलाई इलाके से तुषार शर्मा को ममता बनर्जी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया. तुषार शर्मा को अम्बस्सा के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत के समक्ष पेश भी किया गया.
पश्चिम बंगाल पुलिस ने उसके ट्रांजिट रिमांड की मांग की. बहरहाल, सीजेएम ने मांग खारिज कर दी, क्योंकि गिरफ्तार किया व्यक्ति बीमार है. अदालत ने उसे अस्पताल में भर्ती कराने का आदेश दिया है. सीजेएम ने आरोपी को बुधवार को उनके समक्ष पेश करने का आदेश भी दिया है. त्रिपुरा पहुंची पश्चिम बंगाल पुलिस की टीम बुधवार को एक बार फिर आरोपी के ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी.

Next Article

Exit mobile version