थम नहीं रहा डेंगू का प्रकोप, दमदम में डेंगू ने ली दस साल के छात्र की जान

कोलकाता : महानगर में डेंगू का कहर जारी है. डेंगू ने फिर एक मासूम की जान ले ली. दमदम नगरपालिका के पांच नंबर वार्ड इलाके में डेंगू से पीड़ित दस वर्षीय एक छात्र की मंगलवार की सुबह मौत हो गयी. मृत छात्र का नाम अनिश सरकार बताया गया है. वह कई दिनों से बुखार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2018 4:36 AM
कोलकाता : महानगर में डेंगू का कहर जारी है. डेंगू ने फिर एक मासूम की जान ले ली. दमदम नगरपालिका के पांच नंबर वार्ड इलाके में डेंगू से पीड़ित दस वर्षीय एक छात्र की मंगलवार की सुबह मौत हो गयी. मृत छात्र का नाम अनिश सरकार बताया गया है. वह कई दिनों से बुखार से पीड़ित था.
उसे पिछले गुरुवार को वीआइपी रोड स्थित एक गैर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन स्थिति गंभीर होते देख उसे अन्य अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था, जहां सुबह उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल की ओर से मौत का कारण डेंगू बताया गया है. मालूम हो कि पिछले कुछ महीनों में महानगर और आसपास के इलाकों में डेंगू से कई लोगों की मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version