फरक्का एक्सप्रेस से 39 कछुए जब्त, दो गिरफ्तार

मालदा : बांग्लादेश में तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 39 कछुओं को आरपीएफ जवानों ने जब्त कर लिया. इसके साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. बरामद कछुआ को छोटे-छोटे बैग में छुपाकर रखा गया था. बुधवार को दिल्ली से मालदा जाने वाली अप फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के डब्बे से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2018 4:39 AM

मालदा : बांग्लादेश में तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 39 कछुओं को आरपीएफ जवानों ने जब्त कर लिया. इसके साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. बरामद कछुआ को छोटे-छोटे बैग में छुपाकर रखा गया था. बुधवार को दिल्ली से मालदा जाने वाली अप फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के डब्बे से इन कछुओं को रेलवे पुलिस ने मालदा टाउन स्टेशन पर जब्त कर लिया. बरामदगी की घटना में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

रेलवे पुलिस सूत्रों से पता चला है कि आरोपी का नाम बाबू व राजू हैं. ये दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. बुधवार तड़के ट्रेन झारखंड के बड़हरबा स्टेशन तक पहुंची. वहां आरपीएफ जवानों ने ट्रेन के डब्बे में तलाशी ली. उस समय ट्रेन के जनरल डब्बे में सीट के नीचे से छोटे-छोटे बैग देखकर पुलिस को शक हुआ. उन बैगों में 39 कछुआ छुपाकर रखा गया था.
कछुआ 5 से 25 किलो तक वजन के थे. घटना में आरपीएफ ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर सचिदानंद राम ने बताया कि जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है वह कैरियर के तौर पर काम करते है. उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर से इन कछुओं को लाया गया था. इसका मालदा के सीमा से बांग्लादेश में तस्करी किया जाना था. बरामद कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version