13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स इलाके में आग से दहशत, टेनरी में लगी आग, दो झुलसे

कोलकाता : कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स (केएलसी) स्थित एक टेनरी में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आग बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब लगी थी. खबर पाकर दमकल के चार इंजनों को मौके पर भेजा गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोपहर को टेनरी के अंदर से काफी तेज धुआं निकलते देखा गया. जबतक […]

कोलकाता : कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स (केएलसी) स्थित एक टेनरी में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आग बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब लगी थी. खबर पाकर दमकल के चार इंजनों को मौके पर भेजा गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोपहर को टेनरी के अंदर से काफी तेज धुआं निकलते देखा गया. जबतक लोग वहां मदद के लिए पहुंचते, तबतक दो युवक आग में झुलस चुके थे.
दोनों को वहां से बाहर निकाल कर इएमबाइपास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी युवकों के नाम रिंकू मंडल (28) और सागर दास (24) हैं. रिंकू का शरीर इस आग में 80 प्रतिशत जल गया, जबकि सागर का शरीर 20 प्रतिशत झुलसा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि टेनरी से धुआं निकलते देख उन्हें वहां आग लगने का आभास हुआ. दमकल विभाग को खबर दी गयी.
दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुट गयी. दमकलकर्मियों का कहना है कि टेनरी के अंदर काफी ज्वलनशील केमिकल मौजूद होने के कारण आग आसपास चारों तरफ फैल गयी थी, लेकिन चारों तरफ से चार इंजनों की मदद से पानी फेंकने के बाद तीन घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. इस आग में टेनरी को काफी नुकसान पहुंचा है.
आग लगने के कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस घटना के कारण काफी देर तक इलाके के लोग दहशत में रहे.
आग से सामान जलकर राख
कोलकाता. मंगलवार रात एक घर में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया. आग मंगलवार की देर रात देगंगा थाना के साखातिया ग्राम निवासी नूरजहां मंडल के घर में लगी. इस घटना में घर में रखे टीवी, फ्रीज समेत कई जरूरी कागजात जल गये. घटना की जानकारी लगते ही इलाके के लोगों की मदद से आग पर नियंत्रण पाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार गत रात नूरजहां अपने बच्चे को लेकर किसी काम से बाहर गयी हुई थी. उसी दौरान यह घटना हुई. घटना की जानकारी मिलते ही देगंगा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें